लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा नतीजों के अाने से पहले ही समाजवादी पार्टी ने कड़ा तेवर अपना लिया है. पीएम मोदी और बीजेपी के साथ ही चुनाव आयोग पर भी सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने हमला बोल दिया है. इसके साथ ही सीएम अखिलेश यादव के खिलाफ 'अदृश्य शक्तियों' के हमले का भी जिक्र कर दिया है. साथ ही सपा नेता रविदास महरोत्रा का भी बयान आया है उन्होंने कह दिया है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन से सपा को नुकसान हुआ है.


देखें वीडियो : 



सपा नेता ने कहा है कि यूपी में जमकर नियमों का उपहास उड़ाया गया है. उनका इशारा पीएम मोदी के रोड-शो की तरफ था. सपा नेता ने कहा कि आश्चर्य़ की बात है कि निर्वाचन आयोग भी इस बार असहाय बना रहा. उन्होंने कहा कि यह स्थितियां लोकतंत्र में 'दुर्घटना' की तरह हैं.


साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में जनात के साथ अलोकतांत्रिक व्यवहार किया गया है. पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए सपा नेता ने कहा कि यूपी की जनता को डराया गया है और आतंकित किया गया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यूपी पर 'आक्रमण' किया गया है.


साथ ही उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के खिलाफ कई अदृश्य शक्तियों ने हमला किया है.  उन्होंने कहा कि जैसा काम अखिलेश ने सीएम के तौर पर किया है वैसा काम कभी नहीं हुआ है. राजेंद्र चौधरी के अनुसार अखिलेश ने कई अच्छे फैसले किए हैं. इसके साथ ही वे सभी जनहित में हैं.