लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी जहां एक ओर अपने उम्मीदवारों की घोषणा में अन्य राजनीति दलों को पीछे छोड़ रही है, वहीं उम्मीदवारों को बदलने में भी एसपी से आगे कोई अन्य दल नहीं है.


करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों को बदल चुकी है समाजवादी पार्टी


आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी अब तक करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों को बदल चुकी है. इसी कड़ी में पार्टी ने बुधवार को अपने एक और प्रत्याशी को बदल दिया.


एसपी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव की ओर से बुधवार को कहा गया है, "उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 में विधान सभा क्षेत्र संख्या नौ, थानाभवन, जनपद-शामली, से एसपी के पूर्व घोषित प्रत्याशी शेर सिंह राणा के स्थान पर किरनपाल कश्यप को प्रत्याशी घोषित किया जाता है."


7 विधानसभा सीटों पर बदले थे उम्मीदवार


हाल ही में शिवपाल ने 16 नए प्रत्याशी घोषित करते हुए सात विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले थे. उसके बाद बीते सोमवार को एक बार फिर एसपी ने अपने सात उम्मीदवारों को बदल दिया था और बुधवार को फिर शिवपाल ने पार्टी का एक उम्मीदवार बदल दिया.