लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को रीझाने का दौर शुरु है. हर एक पार्टी जनता से वायदे कर रही है और खुद के जीत का दावा कर रही है. इसी बीच आज यूपी में बड़े नेताओं की रैली है. जिसमें यूपी के सीएम अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव की रैली शामिल है. डिंपल यादव की रैली में उनकेसाथ फिल्म अभिनेत्री और सपा से राज्यसभा सांसद जया बच्च्न भी मौजूद होंगी.
यूपी के सीएम अखिलेश की रैली
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद और आगरा में जनसभाएं करेंगे. वह आज मथुरा में एक, हाथरस में एक, फिरोजाबाद में दो और आगरा में एक सभा में सपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे. अखिलेश मथुरा जिले में विधानसभा क्षेत्र छाता के सपा प्रत्याशी अतुल सिंह सिसौदिया, हाथरस जिला में विधानसभा क्षेत्र सादाबाद से प्रत्याशी देवेंद्र अग्रवाल, फिरोजाबाद में टूंडला विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी शिव सिंह चक और फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजीम और आगरा में फतेहाबाद और एतमादपुर विधानसभा क्षेत्र के संयुक्त प्रत्याशियों राजेंद्र सिंह और राजबेटी देवी के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अमेठी सीट से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी कांग्रेस नेता अमिता सिंह
राहुल गांधी की यूपी में दो रैलियां
राहुल की आज यूपी में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वह दोपहर 12 बजे अलीगढ़ के कोएल और दोपहर 2.15 बजे अमरोहा जिले के सोमेश्वर में रैली को संबोधित करेंगे.
डिंपल यादव और जया बच्चन भी होंगी मैदान में
सपा सांसद डिम्पल यादव और जया बच्चन आज दो जनसभाओं को संबोधित करेंगी. दो नेता दोपहर 1 बजे कानपुर के नौबस्ता इलाके में एक जनसभा करेंगे. इसके बाद वो दोपहर 2.30 बजे उन्नाव शहर के जीआईसी ग्राउंड में जनसभा करेंगी.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2017: यूपी के अंतिम और मणिपुर के दूसरे चरण की अधिसूचना आज होगी जारी