प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद ने 69 हजार शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों की जिलावार आवंटन की सूची जारी कर दी है. परिषद ने सभी 75 जिलों के लिये 67,876 अभ्यर्थियों की चयन सूची को सूची को वेबसाइट पर डाल दिया है. इसके अलावा 1133 एसटी अभ्यर्थी नहीं मिलने के चलते उनकी सीटें खाली रखी गई हैं. आपको बता दें कि तीन जून से छह जून तक जिलों में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जाएगी. बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव विजय शंकर मिश्रा ने ये सूची जारी की. यूपी में 69 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती की जानी है.


अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in  पर जाकर पूरी लिस्ट देख सकते हैं. परिषद की ओर से जारी सूची में किस अभ्यर्थी को कौन सा जिला आवंटित किया गया है उसका विवरण है. शिक्षक भर्ती की 75 जिले की मेरिट कुल 2715 पेज में जारी की गई है.


तीन से छह जून के बीच होने वाली काउंसलिंग के लिए चुने गए अभ्यर्थियों का शिक्षक भर्ती के लिए चयन पक्का नहीं है. अभ्यर्थी को काउंसिलिंग के दौरान आवेदन पत्र में प्रस्तुत प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करना होगा. काउंसिलिंग में प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत नहीं करने पर अभ्यर्थी का चयन नहीं होगा. 69 हजार शिक्षक भर्ती में सफल 1.46 लाख अभ्यर्थियों में से लगभग नौ हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किए हैं. शिक्षक भर्ती में लगभग 1.37 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें पहली मेरिट लिस्ट में 67,867 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है.


काउंसिलिंग में जरूरी दस्तावेज


काउंसिलिंग में अभ्यर्थी सभी शैक्षिक अभिलेखों की दो सेट में स्व प्रमाणित छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से आवेदन शुल्क (सामान्य, ओबीसी के लिए 500, एससी-एसटी के लिए 200 एवं विकलांग के लिए नि:शुल्क) का बैंकड्राफ्ट लेकर शामिल होंगे. काउंसलिंग में 100 रुपये के नोटरी शपथ पत्र पर इस आशय की घोषणा करनी होगी कि ऑनलाइन आवेदन में भरी सभी सूचनाएं सही हैं। जनपद में नियुक्ति के उपरांत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें.


Uttar Pradesh 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में आज जारी हो सकती है चयन सूची, 3 से 6 जून के बीच होगी काउंसलिंग