लखनऊ: यूपी एटीएस, उत्तराखंड पुलिस और मिलिट्री इंटेलीजेंस की जम्मू-कश्मीर यूनिट ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से संदिग्ध आईएसआई एजेंट रमेश को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पूछताछ के लिए लखनऊ लाया जा रहा है. इससे पहले यूपी एटीएस ने फैजाबाद के आफताब को भी जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया था.
एटीएस ने जब आफताब से पूछताछ की थी तो कुछ और आईएसआई एजेंट्स उसके रडार पर आ गए. ये मामला लखनऊ के गोमतीनगर थाने में दर्ज है. 22 मई को रमेश सिंह से पूछताछ की गई और उसके घर की तलाश ली गई. रमेश ने एटीएस को काफी कुछ बताया है. उसके पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल भी मिला है जो आईएसआई ने उसे संपर्क के लिए दिया था.
आखिर कौन है अली बुदेश भाई जो दे रहा है बीजेपी के विधायकों को धमकी
भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी के साथ रमेश 2015 में इस्लामाबाद गया था. वहां रमेश खाना बनाने का काम करता था. वहां रमेश का संपर्क आईएसआई के लोगों से हुआ. इसने वहां रहते हुए कई सूचनाएं लीक कीं जिनके बदले इस डॉलर मिलते थे. छुट्टी में जब यह भारत आता था को दिल्ली में डॉलर को रुपयों में बदलवाता था और फिर गांव जाता था.
अब इस आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाजा जा रहा है जहां इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. रिमांड में एटीएस इससे जानकारी लेगी कि इसने क्या क्या सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचाईं और इसके बदले इसे कितना पैसा मिला. एटीएस ये भी जानकारी करेगी कि यूपी में इसको कौन से टारगेट की जासूसी का काम दिया गया था.