लखनऊ: आतंक और आतंकवादियों की वर्तमान गतिविधि और उनकी कार्यशैली को देखते हुये उत्तर प्रदेश पुलिस में आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के अन्तर्गत विशेषज्ञ बल स्पॉट (स्पेशल पुलिस आपरेशन टीम) गठित किया गया है. स्पॉट के गठन से आकस्मिकता की स्थिति में उत्तर प्रदेश पुलिस की अन्य बलों पर निर्भरता लगभग समाप्त हो जायेगी. अभी तक इसकी तीन टीमें गठित हो चुकी है, प्रत्येक टीम में 54 सदस्य होंगे.


पुलिस महानिदेशालय के प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि स्पॉट टीम विशेषज्ञता, गुणवत्ता और कौशल दक्षता का समावेश कर बनायी गयी ऐसी टीम है जो आतंकवादी हमला, अर्बन वॉर फेयर और हार्इ रिस्क आपरेशन से निपटने में सक्षम होगी.


प्रवक्ता ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के कुशल और अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में एटीएस के अन्तर्गत यह बल गठित किया गया है. इसकी तीन टीमें तैयार हो चुकी है.


प्रत्येक टीम में 54 जवान होंगे जिनमें स्नाइपर, बम विशेषज्ञ, संचार विशेषज्ञ, श्वान दल शामिल है. आगामी कुम्भ मेले में इसकी दो टीमें सुरक्षा हेतु उपलब्ध होंगी. इन विशेष टीमों का प्रशिक्षण एनएसजी, एसपीजी और सीआईएसएफ के प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया है.


इन खबरों को भी पढ़ें- 


माइक्रोसॉफ्ट की शिकायत पर हुआ बड़ा खुलासा- 9 फर्जी कॉल सेंटरों का पर्दाफाश, 23 लोग गिरफ्तार 

बरेली में बोले केशव प्रसाद मौर्य- राम मंदिर के लिए बीजेपी का विहिप और न्यास को खुला समर्थन 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नहीं दिया भगवान हनुमान पर पूछे गए सवाल का जवाब, गिनाने लगे उपलब्धियां 

गवर्नर राम नाइक ने दी सीएम योगी को नसीहत, कहा- अटल की तरह बातों को सलीके से रखना ज़रूरी 

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर बवाल, कहा था- दारुल उलूम से निकलते हैं आतंकी