नई दिल्ली: रामपुर से बीजेपी की उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर आजम खान के बयान पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि पार्टी उनके बयान का समर्थन नहीं करती है. ऐसा बयान देना उचित नहीं है. हर किसी को बदजुबानी बंद करनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सपा के उम्मीदवार आजम खान के विवादित बयान पर जया प्रदा ने कहा कि आजम खान ने हदें पार कर दी हैं. जया ने कहा, ''मेरा चरित्र हनन किया जा रहा है. हमारी रक्षा कौन करेगा. अखिलेश यादव को मैं छोटा भाई मानती हूं.''
जयाप्रदा ने कहा, ''यह मेरे लिए कोई नई बात नहीं है, आपको याद होगा कि मैं उनकी पार्टी से '2009 में एक उम्मीदवार थी. उन्होंने उस वक्त भी मेरे खिलाफ टिप्पणी की थी और किसी ने भी मेरा समर्थन नहीं किया था. मैं एक महिला हूं और मैं उस बात को दोहरा भी नहीं सकती जो उन्होंने कहा है. मुझे नहीं पता कि मैंने उनके साथ क्या किया है कि वह ऐसी बातें कह रहे हैं.''
बता दें कि आजम खान ने बिना नाम लिए जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. एक वीडियो के मुताबिक रामपुर में एक चुनावी सभा में आजम खान ने कहा "रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए. मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है. मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस." हालांकि, आजम खान ने इस वीडियो में जयाप्रदा का नाम नहीं लिया है.
इससे पहले आजम ने जया प्रदा को नाचने वाली भी कहा था. बता दें इस बयान के चलते आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है.
आजम खान के बयान पर बवाल हुआ तो उन्होंने सफाई दे दी. आजम ने कहा मैंने किसी का नाम नहीं लिया है. महिला आयोग ने आजम के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही है.
अलीगढ़: यूपी के नतीजे विरोधी दलों को अलीगढ़ के ताले खरीदने को मजबूर कर देंगे- PM मोदी
अलीगढ़ की रैली में मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच के नीचे तार जलने से आग लगी, बड़ा हादसा टला