प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म के फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के आरोप में दर्ज एफआईआर के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. अर्जी में गिरफ्तारी पर रोक लगाए जाने और एफआईआर को रद्द किये जाने की मांग की गई है.
आज़म खान के साथ ही उनकी सांसद पत्नी तंजीम फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आज़म ने भी गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत से गुहार लगाई है. तीनों के खिलाफ इसी साल तीन जनवरी को रामपुर जिले के गंज थाने में आईपीसी की धारा 193, 420, 467, 468 और 471 के तहत केस दर्ज किया गया था. यह मुकदमा बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया था.
आरोप है कि आज़म खान व तंजीम फातिमा ने बेटे अब्दुल्ला आज़म के दो अलग-अलग बर्थ सर्टिफिकेट बनवाए हुए हैं. दोनों अलग अलग जिलों से जारी हुए हैं और दोनों में जन्म की तारीख भी अलग अलग है. आरोप है कि आज़म खान और उनके परिवार ने ऐसा कर फर्जीवाड़ा किया है. आज़म और उनके परिवार के बाकी सदस्यों की इस अर्जी पर हाईकोर्ट में बृहस्पतिवार को सुनवाई होने की उम्मीद है.