यूपी: चुपके से उम्भा गांव पहुंचे चंद्रशेखर, बोले- पीड़ितों की तरफ से मुकदमा लड़ेगी भीम आर्मी
सोनभद्र में घोरावल थाना इलाके के उम्भा गांव में 17 जुलाई को जमीन कब्जा करने को लेकर ग्राम प्रधान और उसके समर्थकों द्वारा चलाई गई गोली से कुल 10 आदिवासियों की मौत और 28 लोग घायल हुए थे.
सोनभद्र: भीम आर्मी सोनभद्र में जमीन विवाद को लेकर गत बुधवार को हुए सामूहिक हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिये ग्रामीणों की तरफ से मुकदमा लड़ेगी. भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर मंगलवार को गुपचुप तरीके से सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचे और सामूहिक हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.
चंद्रशेखर ने कहा कि भीम आर्मी इस जघन्य हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने के लिये ग्रामीणों की तरफ से मुकदमा लड़ेगी. वकीलों के पैनल में वह खुद भी शामिल होंगे. उन्होंने भीम आर्मी के स्थानीय साथियों से कहा कि वे सोनभद्र कांड के पीड़ितों का विवरण इकट्ठा करें.
चंद्रशेखर ने पीड़ितों से कहा कि उन्हें किसी वकील के यहां जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही एक पैसा देना होगा. आप अपने घर में रहें, जब जरूरत होगी तब बुलाया जाएगा.
उन्होंने कहा 'अपराधी बिल्कुल नहीं बचेंगे. वे जिस गांव में रहते हैं, अगर वह 10 किलोमीटर के अंदर होगा तो उन्हें गांव छोड़कर जाना पड़ेगा.' गौरतलब है कि गत 17 जुलाई को सोनभद्र जिले के उम्भा-सपही गांव में जमीन के विवाद को लेकर ग्राम प्रधान यज्ञदत्त भोटिया की तरफ से हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में 10 ग्रामीणों की मौत हो गयी थी और 28 ज्यादा लोग घायल हो गये थे.
बता दें कि घटना के बाद से लगातार वहां पार्टी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी का डेलीगेट उम्भा गांव का दौरा करके मृतकों के परिवारजनों के साथ उनका दुःख साझा किया.
बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर विधानमंडल दल के नेता लालजी वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा के नेतृत्व में यहां पहुंचे. पीड़ितों से मिलने के बाद लाल जी वर्मा ने कहा कि मृतक परिवार को 50 लाख रुपये और 10 बीघा जमीन और घायलों को 5 बीघा जमीन की सहायता दी जाएगी.
यूपी: फिल्म निर्माण प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी देगी योगी सरकार