यूपी में CM पद के सवाल पर बोले केशव प्रसाद मौर्य, ‘जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाउंगा’
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम पद के सवाल पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि यूपी में उन्हें जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे.
यूपी: CM की दौड़ में मनोज सिन्हा सबसे आगे, कल विधायक दल की बैठक में लग सकती है मुहर- सूत्र
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘’यूपी के नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान कल शाम बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद हो जाएगा.’’ केशव मौर्य ने ये भी कहा कि बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने सबसे नाम सामने रखे हैं. उन्होंने कहा कि नाम तय करने का अधिकार मेरे पास है. मौर्य ने बताया है कि यूपी में 19 मार्च को सीएम का शपथग्रहण होगा.
सीएम पद की रेस में आगे चल रहे मनोज सिन्हा के गांव में खुशी की लहर
मौर्य ने कहा, हमारे पास बहुत नाम हैं. बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष हूं तो नाम सबके सामने रखूंगा. यह पूछे जाने पर कि क्या सीएम पद की रेस में आपका नाम होगा ? मौर्य ने कहा कि ये विधायक दल तय करेगा जो भी होगा कल पता चल जाएगा.
संसदीय बोर्ड तय करेगा सीएम का नाम- योगी
योगी आदित्यनाथ का नाम भी सीएम की रेस में चल रहा था. आज जब उनसे राजनाथ और मनोज सिन्हा के बारे में पूछा गया तो वो बोले जो संसदीय बोर्ड तय करेगा वहीं यूपी का मुख्यमंत्री होगा.
बता दें कि चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही थी, उनमें राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ और सुरेश खन्ना का नाम लिया जा रहा था. लेकिन एबीपी न्यूज को जो जानकारी मिली है उसमें अब मनोज सिन्हा आगे हो गए हैं.