वाराणसी: पीएम नरेन्द्र मोदी तो जीतने से पहले वाराणसी न आने का वादा कर गए हैं. लेकिन बीजेपी के नेताओं ने गांव-गांव में डेरा डाल रखा है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ रात में यहां कैंप करते हैं. महीने भर से वाराणसी में बीजेपी ने एक होटल में मीडिया सेंटर बना रखा है.


पीएम नरेन्द्र मोदी का चुनाव मैनेज करने देश भर के बीजेपी नेता वाराणसी में हैं. गुजरात से आए लोग गुजराती समाज को जोड़ने में जुटे हैं. तो महाराष्ट्र से आए नेता मराठी लोगों से संपर्क कर रहे हैं. मोदी ने चुनाव से पहले वाराणसी न आने का एलान कर रखा है.. लेकिन उनके सेनापति अमित शाह लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं.


बीजेपी अध्यक्ष दिन भर दूसरे जगहों पर प्रचार करते हैं. लेकिन देर रात तक वाराणसी में पार्टी नेताओं संग मीटिंग करते हैं. राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ऐसा ही कर रहे हैं. सबका लक्ष्य एक है- इस बार मोदी की जीत रिकार्ड मतों से हो.


पिछले चुनाव में मोदी ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 3 लाख 71 हज़ार वोटों से हराया था. बीजेपी नेताओं की कोशिश इस आंकड़े को पांच लाख तक ले जाने की है. केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी यहां कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं.


योगी सरकार के दर्जन भर मंत्री वाराणसी में रह कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हफ़्ते भर से वाराणसी में हैं. दिन भर वे अग़ल-बग़ल के इलाक़ों में प्रचार करते हैं.लेकिन शाम होते ही वे वाराणसी में मोदी के लिए वोट मांगने निकल जाते हैं.


श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टंडन जैसे कई नेता यहां जमे हुए हैं. शाहनवाज़ हुसैन और राज्य सभा सांसद सी आर पाटिल भी वाराणसी में डटे हुए हैं. पीएम मोदी के नामांकन से पहले वाराणसी में पार्टी ने मीडिया सेंटर बनाया. शहर के एक होटल में बने इस सेंटर का इंचार्ज प्रवक्ता नलिन कोहली को बनाया गया है.


विजय सोनकर शास्त्री और प्रेम शुक्ल जैसे प्रवक्ताओं की ड्यूटी भी वाराणसी में ही लगाई गई है. शहर के हर छोटे बडे होटल में बीजेपी नेताओं का मेला लगा हुआ है.


दुर्गा पूजा और मोहर्रम एक साथ हुए तो मैंने मोहर्रम के जुलूस का समय बदलवाया था-योगी आदित्यनाथ



यूपी: मायावती 23 मई के बाद बीजेपी में शामिल हो जायेंगी- नसीमुद्दीन सिद्दीकी



यूपी: दलितों को गुमराह करने में लगी हुई है बीजेपी- मायावती



यूपी: कांग्रेस विधायक अदिति सिंह से मिलने के लिए रायबरेली पहुंचीं प्रियंका गांधी, हुआ था जानलेवा हमला