यूपीः लखीमपुर खीरी जिले के निघासन से बीजेपी विधायक पटेल राम कुमार वर्मा का निधन
बीजेपी जिलाध्यक्ष शरद बाजपेयी ने बताया कि वर्मा पिछले काफी समय से बीमार थे और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. मुहम्मदी तहसील स्थित उनके पैतृक गांव ओदरहा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
नई दिल्लीः यूपी में बीजेपी के लिए एक दुख भरी खबर आई है. लखीमपुर खीरी जिले की निघासन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पटेल राम कुमार वर्मा का रविवार को लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे.
बीजेपी जिलाध्यक्ष शरद बाजपेयी ने बताया कि वर्मा पिछले काफी समय से बीमार थे और रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. मुहम्मदी तहसील स्थित उनके पैतृक गांव ओदरहा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्मा के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह एक समर्पित जनप्रतिनिधि थे और वह अपने क्षेत्र के विकास के लिये हमेशा सजग रहते थे. उनके निधन से भाजपा ने एक कर्मठ नेता खो दिया है.
वर्मा वर्ष 1991 में प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री और 1997 में सहकारिता मंत्री थे.
लखनऊ: पुलिस की गोली से मारे गए विवेक तिवारी का अंतिम संस्कार हुआ, बड़े भाई ने दी मुखाग्निविवेक तिवारी हत्याकांड: SIT ने शुरू की जांच, मौका-ए-वारदात से ली गईं तस्वीरें और सैंपल
विवेक तिवारी मर्डर केस: आखिर कौन देगा विवेक की पत्नी कल्पना के इन सवालों का जवाब?