लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में बिथरी से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. अब उनकी हत्या की साजिश किए जाने का एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस आडियो में दो व्यक्ति की फोन पर बातचीत के दौरान गौरव सिंह अरमान की ओर से विधायक भरतौल का कत्ल करने का एलान करने की बात बता रहा है. वायरल ऑडियो पुलिस के भी पास पहुंचा है जिसके बाद छानबीन शुरू कर दी गई है.


फोन पर बातचीत में कुछ लोगों के एक बार की बिल्डिंग खुलवाकर शराब पीने का जिक्र किया जा रहा है. इसी बातचीत के बीच बताया जा रहा है कि गौरव ने एलान किया है कि वह विधायक पप्पू भरतौल का कत्ल कर देगा क्योंकि उसे आगे चलकर बिथरी से चुनाव लड़कर विधायक बनना है. बातचीत में दूसरी ओर से प्रतिवाद किया गया कि सत्ता पक्ष के इतने ताकतवर विधायक का कत्ल करना क्या इतना आसान है. पूरा ऑडियो 5 मिनट 19 सेकेंड का है. इसमें कभी विधायक के खास रहे गौरव सिंह अरमान का नाम लिया गया है. गौरव को पुलिस ने उमरिया-खजुरिया कांवड़ विवाद में बीते रविवार को ही जेल भेजा था. यह ऑडियो भी उसी दिन की बातचीत का है.


इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी ने सीओ एलआईयू को जांच के आदेश देकर विधायक से संपर्क बनाए रखने के आदेश दिए है. इस ऑडियो के बाद विधायक ने एडीजी और डीआईजी से मिलकर सुरक्षा की बात कही है. इस प्रकरण पर एसएसपी ने विधायक की हर संभव सुरक्षा का भरोसा दिया है.


वायरल ऑडियो में हुई बातचीत..........


पहला शख्स: हां भाई, राम-राम.
दूसरा शख्स: जी,
पहला शख्स: हां, भाई एक चीज आई है निकल के. कल दरअसल ... तोमर का फोन आया था. ये आया था कि बिल्डिंग खुलवा देना अपनी. एक काम करना है.
दूसरा शख्स- क्या खुलवा देना.
पहला शख्स: बिल्डिंग- बिल्डिंग, जहां ये बैठता है. मैं चूंकि कचहरी में ही था. इसलिए हमने बिल्डिंग खुलवा दी.
दूसरा शख्स: अच्छा.
पहला शख्स: बिल्डिंग में ऊपर लोगों ने बैठकर शराब पी. उसमें अद्धे पव्वे पकड़े गए. आज मैं उसके पास गया तो मैने कहा कि तोमरयार, तुम्हारे कहने पर मैने बिल्डिंग खुलवा दी. उस पर ये बदतमीजी. उसने कहा कि गौरव अरमान का मैं वकील हूं.. तो उसकेसाथ असल में 100-200 आदमी आ गए थे भाई साहब.
दूसरा शख्स- हां, उसकेसाथ एक हजार आदमी आ गए थे ... के. सात-आठ आदमी थे कुल. और कौन से 100-200 आदमी आए थे.
पहला शख्स: मेरी पूरी बात सुन लो.
दूसरा शख्स: हां,
पहला शख्स : तो मैने कहा या कि चैंबर अगर खुला तो आपकेकहने पर खुला. इसका मतलब यह तो नहीं कि आप, ऊपर दरअसललेडीज बैठी हुई है. वह मुसलमान आदमी है. उसकी टेबल पर सामने शराब लुढ़क रही है. वह बोला मै (अधिवक्ता) तो ऊपर गया नहीं. मैं तो यहीं नीचे बैठा रहा. बोला कि उसे रिमांड पर बुलाकर बहुत समझाने की जरूरत पड़ी. वह तो पप्पू का कत्ल करने वाला था.
दूसरा शख्स: ऐं.. अच्छा.
पहला शख्स: वह तो पप्पू का कत्ल करने वाला था. उसने एलान कर दिया है कि पप्पू का कत्ल करूंगा. विधायक जी का.
दूसरा शख्स:अच्छा
पहला शख्स: मैने उससे कहा कि पप्पू का कत्ल चाहे वह करे या तुम करो. लेकिन यार हमारी तो नौकरी तो बचाओ.
दूसरा शख्स: उससे पूछो.. आज तक उसने किसी का कत्ल किया...गाली.....
पहला शख्स : हां, बोला. आने वाले टाइम में वह विधायक है तोमर साहब. मैने तो उससे बात ही नहीं की. मै तो चला आया. मैने कहा कि आज जो मुझसे बदतमीजी हुई, वह ठीक नहीं. मैने तुम्हारे कहने पर बिल्डिंग अपने रिस्क पर खुलवा दी. आज के बाद बिल्डिंग खुलेगी नहीं. उसे समझाने में देर लगी. मैने कहा कि छुट्टी पर मुझे फोन न करे.
दूसरा शख्स: कब हुई बदतमीजी आज.
पहला शख्स: मैने कहा कि आज के बाद सेक्रेटरी साहब को फोन करना. आज के बाद यह बिल्डिंग खुलेगी नहीं, जब तक मेरा फोन नहीं जाएगा. वह बोला- समझा लो उसे. कह रहया है कि मर्डर करूंगा. मर्डर करूंगा. मैने कहा कि उसकी .... टूट गई .... की. मर्डर करेगा वो, चल तो पा नहीं रहा.
पहला शख्स: आगे मैने कहा कि वह सत्ता पक्ष का विधायक है. इतना ताकतवर आदमी है. वह अपने आप में सक्षम व्यक्ति है. अक्षम व्यक्ति नहीं है.
दूसरा शख्स: मतलब, यह पंडित जी का मर्डर करवाएगा
पहला शख्स: हां. ना, ना. गौरव कह रहया था चिल्ला-चिल्लाकर. मैं मारूंगा. चूंकि उसको तकलीफ हो रही होगी. उसकी पिटाई हुई है.
दूसरा शख्स: वह किसी का सगा हो जाएगा.
पहला शख्स: मै कहां मानने वाला आदमी. मैने उसे जवाब दिया. मैने कहा कि आज केबाद मुझे फोन मत करना.
दूसरा शख्स: गाली केबाद... यह सब ऐसे ही हैं ... के. तुम चैंबर मत खोलना. यह दारू पीकर सब काम कर लेते हैं.
पहला शख्स: आज ..... तोमर ने मुझे बुलाया. मैने तुम्हे नहीं बताया. तुम बार-बार पूछ रहे थे कि किसका फोन है.
दूसरा शख्स: यह गौरव अरमान ...... पंडित की ..... अपशब्द.
पहला शख्स: आज मैने उसे अपने हिसाब से जलील कर दिया. मैने कहा कि आप ... तोमर को बुलाइए.
दूसरा शख्स: यह पंडित जी केखिलाफ विधायक बनेगा गाली..... यह बात पंडित केसंज्ञान में पहुंच जाएगी.
पहला शख्स: घर केदोनों भाई पंडित जी से चलकर मिलते हैं.
दूसरा शख्स: ठीक-ठीक.


यागराज: आशीर्वाद के लिए झुकते ही पिता ने कर दिया बेटी का क़त्ल, लव मैरिज से था नाराज़


यूपी: बीजेपी सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक- अखिलेश यादव


यूपी: नेपाल से छोड़े गए पानी से नदियों में उफान, आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर