नई दिल्ली: अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले यूपी से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है. यूपी के बलिया में उन्नाव की गैंगरेप की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भगवान राम भी आ जाये तो ऐसी घटनाओं पर रोक लगाना संभव नही है. उन्होंने ये भी कहा कि यह प्रदूषण संस्कार द्वारा नियंत्रित होगा, संविधान द्वारा नही.


क्या बोले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह?
उत्तर प्रदेश के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा, ''भगवान राम भी आ जाएंगे तो इस घटना पर नियंत्र कर पाना संभव नहीं है. ये समाज का स्वाभाविक प्रदूषण है, इस प्रदूषण से कोई भी वंचित रहने वाला नहीं है. इसमें सभी अभिवावकों, बहनों, पुत्रियों और पुत्रों का धर्म है कि समाज को अपना परिवार समझ कर, सबको अपनी बहन समझ कर अपने धर्म का पालन करना चाहिए.''


सुरेंद्र सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, ''खतरनाक अपराधी तो एनकाउंटर में मारे जाते हैं लेकिन बलात्कारियों के साथ ऐसा नहीं होता, वे सिर्फ जेल जाते हैं. यह हम सबका कर्तव्य है कि हम बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाएं.''


पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं सुरेंद्र सिंह
यह पहला मौका नहीं है जब विधायक सुरेंद्र सिंह के मुंह से विवादित बोल निकले हों. इससे पहले उन्होंने कहा था कि 2019 का लोकसभा चुनाव भगवान बनाम इस्लाम होगा. उन्होंने कहा, ''2019 का चुनाव मोदी के चरित्र बनाम बेइमानों के बीच होना है. चरित्रवान बनाम चोरों के बीच होना है. इस्लाम बनाम भगवान के बीच होना है और इटली बनाम भारत के बीच होना है. मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि बीजेपी जीतेगी तो भारत की गलियों में ढोल नगाड़े बजेंगे.''


उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के साथ सुरेंद्र सिंह की जुबानी जंग ने भी सुर्खियां बटोरी थीं. ओमप्रकाश राजभर और विधायक सुरेंद्र सिंह एक दूसरे की तुलना कुत्ते से कर रहे थे और मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे थे.