बलिया: अपने विवादित बयानों के लिए प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बलिया से विधायक सुरेंद्र सिंह ने अब डॉक्टरों को 'शैतान' और पत्रकारों को 'दलाल' कहा है. सोमवार को डॉक्टर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा कि सरकारी डॉक्टर शैतान की तरह होते हैं, जो गरीबों की सेवा नहीं करते.


उन्होंने कहा, "सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर मरीजों से मोलभाव करते हैं और वे शैतान बन गए हैं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें सद्बुद्धि दें."


सुरेंद्र सिंह ने इसके बाद अपना गुस्सा पत्रकारों पर उतारा. उन्होंने कहा कि ज्यादातर पत्रकार स्थानीय स्तर पर दलाल के तौर पर काम करते हैं.


उन्होंने कहा, "ये पत्रकार अच्छे लेख नहीं प्रकाशित करते और केवल भगवान ही जानता है कि वे समाज को क्या संदेश देना चाहते हैं."


सिंह इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि वेश्याएं सरकारी अधिकारियों से बेहतर होती हैं. एक और मौके पर उन्होंने कहा था कि भगवान राम भी दुष्कर्म की घटनाएं नहीं रोक सकते.


उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी तुलना लंकिनी से की थी.


प्रयागराज: MP के CM कमलनाथ के OSD के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आपराधिक साजिश रचने का आरोप



यूपी: उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल, बूंदाबांदी की संभावना



यूपी: 17 पिछड़ी जातियों को SC में शामिल करने फैसले को तुरंत वापस ले योगी सरकार- सतीश चन्द्र मिश्रा