मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के अतोली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे विक्रम सैनी ने मंच से कुछ ऐसा कहा जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है.

मंच से विधायक विक्रम सैनी ने सारी मर्यादाओं को ताक पर रख दिया. विक्रम सैनी ने कहा है, ‘’मैं कट्टरवादी हिन्दू हूं और हमारे लिए पहले हिंदुस्तान है. ये हिन्दुओं का देश है. कुछ नालायक नेताओं ने इन ‘दाढ़ीवालो’ को यहां रोक दिया था, जिससे आज हम मुसीबत में हैं. ये अगर चले जाते तो जो ये इतनी धन दौलत ज़मीन घेरे पड़े है. आज वो भी हिन्दुओं की होती.’’

BJP सासंद ने किया शहादत का अपमान, कहा- ‘सेना के जवान हैं तो जान जाएगी ही’

इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने आगे कहा, ‘’आपने सत्ता पहले भी देखी होगी और अब भी देख रहे होंगे. आज के हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते है कि सबका साथ सबका विकास. कोई जाति वाद नहीं. अब कन्या विद्या धन हो या कुछ और सबको समान मिलता है. पहले जिसकी जितनी लम्बी दाढ़ी देखी उसे उतना लम्बा चेक मिलता था.’’

पूरे कार्यक्रम के दौरान भरे मंच से विधायक विक्रम सैनी के मन में जो आया वो बोलते रहे. शायद इन्हें न सामाजिक सद्भाव की चिंता है और न दूसरों की भावनाओं की. जिसका तानाबाना इन बेतुके बयानों से बिगड़ सकता है.