लखनऊ: बीएसपी अध्यक्ष मायावती को गाली देने पर पार्टी से निकाले गए दयाशंकंर सिंह को बीजेपी ने वापस पार्टी में ले लिया है. दयाशंकर की पार्टी से बर्खास्तगी वापस लेने का फैसला यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने किया है.


दयाशंकर सिंह यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी जीत चुकी हैं.


 


क्या कहा था दया शंकर सिंह ने?


मायावती को लेकर उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने कहा था, ‘मायावती टिकट बेचती हैं. वो इतनी बड़ी नेता हैं, तीन बार सूबे की सीएम रही हैं. लेकिन वो उन्हें टिकट देती हैं जो उन्हें 1 करोड़ रुपये देने को राजी होता है. अगर कोई 2 करोड़ देने को तैयार हो जाता है तो वो उसे टिकट दे देती हैं. अगर कोई 3 करोड़ दे दे तो उसे ही दे देंगी. आज उनका चरित्र वैश्या से भी ज्यादा खराब है.’


दयाशंकर सिंह के इस बयान के जवाब में बीएसपी नेताओं ने भी दयाशंकर सिंह की नाबालिग बेटी को निशाना बनाते हुए हमला बोला था. केस दर्ज होने के बाद दयाशंकर को बीजेपी ने निकाल दिया था.