यूपी: महागठबंधन के समर्थन में जनता के उत्साह से बीजेपी की भाषा बदली- अखिलेश यादव
अखिलेश ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि महागठबंधन के ऐतिहासिक फैसले के समर्थन में जनता का उत्साह देखकर बीजेपी की भाषा बदल गयी है. उन्होंने कहा कि 2014 में बीजेपी ने जनता से झूठे वादे कर वोट ले लिया था.
![यूपी: महागठबंधन के समर्थन में जनता के उत्साह से बीजेपी की भाषा बदली- अखिलेश यादव UP- BJP's language changed with enthusiasm in support of the Mahagathbandhan - Akhilesh Yadav यूपी: महागठबंधन के समर्थन में जनता के उत्साह से बीजेपी की भाषा बदली- अखिलेश यादव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/02215534/Akhilesh-Yadav-998576992.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराजगंज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को दावा किया कि महागठबंधन के समर्थन में जनता के उत्साह से बीजेपी की भाषा बदल गयी है.
अखिलेश ने एक चुनावी जनसभा में कहा, 'महागठबंधन के ऐतिहासिक फैसले के समर्थन में जनता का उत्साह देखकर बीजेपी की भाषा बदल गयी है.'
उन्होंने कहा, '2014 में बीजेपी ने जनता से झूठे वादे कर वोट ले लिया था लेकिन केन्द्र के पांच साल और राज्य की बीजेपी सरकार के दो साल के कार्यकाल का बीजेपी के पास कोई हिसाब-किताब नहीं है.'
अखिलेश बोले, '2017 के विधानसभा चुनाव में हम जनता को समझाते रहे कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था बदहाल हो गयी. लेकिन जनता को लगा कि उनके खाते में 15 लाख रूपये आ जायेगा. जनता आज भी इंतजार कर रही है जबकि कालेधन के नाम पर देश का पैसा लेकर कई उद्योगपति हवाई जहाज से विदेश भाग गये.'
उन्होंने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण चुनाव है. बीजेपी के लोग देश को न जाने स दिशा में ले जाना चाहते हैं. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आतंकवाद पर बात कर रहे हैं लेकिन पांच साल में आतंकवाद रोकने के लिये कौन से फैसले लिये इस पर चुप हैं. जनता को इस चुनाव में मुद्दे से नहीं हटना है.’’
लोकसभा चुनाव: आजमगढ़ में विरोधियों पर हमले का चुनावी हथियार बना 'बिरहा'
CBSE 10th Result 2019: यूपी के छात्रों ने किया कमाल, टॉप 13 में आठ ने बनाई जगह यूपी: ओम प्रकाश राजभर का दावा, 'दे चुका हूं योगी सरकार से इस्तीफा'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)