लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा के सत्र के पहले दिन सोमवार को बैलगाड़ी लेकर पहुंचे बीजेपी के एक विधायक सबके आकषर्ण का केन्द्र बने रहे. झांसी के गरौठा से विधायक जवाहर लाल राजपूत बैलगाड़ी पर सवार होकर विधान भवन परिसर में दाखिल हुए.


यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- 2019 के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं


जैसे ही उनकी बैलगाड़ी विधान भवन के पोर्टिको में पहुंची, वहां मौजूद अन्य विधायक, सुरक्षाकर्मी और विधानभवन में कार्यरत कर्मचारी कौतूहल से उन्हें देखने लगे. फोटोग्राफरों और समाचार चैनलों के वीडियोग्राफरों के लिए राजपूत अलग-अलग मुद्राओं में बैलगाड़ी पर पोज दे रहे थे और सभी उनकी तस्वीर उतारने में लगे थे. कई लोग मोबाइल से भी उनका वीडियो बनाते और फोटो लेते दिखे.


यह भी पढ़ें: एसपी के इस मुस्लिम नेता का एलान, राम मंदिर निर्माण के लिए दूंगा 15 करोड़


बैलगाड़ी झांसी के रामलखन की थी. बाद में विधान भवन के सामने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के पास रामलखन से बात हुई. उन्होंने बताया कि वह झांसी के चदराबाग गांव के रहने वाले हैं. चार दिन में झांसी से लखनऊ पहुंचे हैं.