लखनऊ: दुनिया की प्रमुख परीक्षा संस्थाओं में शुमार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परीक्षाएं आगामी सात फरवरी से शुरू होंगी. प्रदेश के माध्यमिक और उच्च शिक्षा मंत्री उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 28 फरवरी को और इंटरमीडियट की परीक्षाएं दो मार्च को सम्पन्न होंगी.


दिनेश शर्मा ने कहा कि कुल 58 लाख छह हजार नौ सौ बाईस परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. पिछले साल नकल माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के कारण बीते साल के मुकाबले इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में नौ लाख 15 हजार आठ सौ छियालीस की कमी आयी है. शर्मा ने कहा कि परीक्षा परिणाम आगामी 30 अप्रैल तक जारी किया जाना है लेकिन कोशिश होगी कि इससे पहले ही इसे घोषित कर दिया जाए.


शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के लिये कुल 8354 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे और ‘वॉयस रिकॉर्डर’ लगाये गये हैं. प्रदेश में कुल 1314 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील और 448 केन्द्रों को अति संवेदनशील माना गया है.


झोपड़ी में रहते हैं ये BJP विधायक, चंदा इकट्ठा करके जनता बनवा रही है पक्का घर


उपमुख्यमंत्री ने इस मौके पर यूपी बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को पत्र जारी करते हुए उन्हें 'नेक सलाह' भी दी है. उन्होंने पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी पुस्तक 'एक्जाम वॉरियर्स' में परीक्षा को त्यौहार की तरह लेने की सलाह दी है. लिहाजा परीक्षा से डरने के बजाय उसका स्वागत करें. शर्मा ने पत्र में कहा कि वास्तविक सफलता के लिये नकल ना करें और रटने से बचें.


यह भी देखें



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI