प्रयागराज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होंगी. नकल पर अंकुश लगाने के लिए इस बार लखनऊ में राज्य स्तरीय निगरानी और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जहां से पूरे प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा सकेगी. प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक-एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है और इनके ऊपर एक राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिससे सभी नियंत्रण कक्ष जुड़े रहेंगे.


हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रदेशभर में 7,859 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी जिन पर 1,90,000 सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी. लाइव वेबकास्टिंग के लिए राउटर और ब्रॉडबैंड से इन सीसीटीवी कैमरों को जोड़ा गया है. इस बार 938 संवेदनशील और 339 अति संवेदनशील केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी जो पूरी परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों पर नजर रखेगा.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 फरवरी को सभी जिलों के डीएम, जिला विद्यालय निरीक्षकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए नकल विहीन परीक्षा के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया था.परीक्षा के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.


हाईस्कूल की परीक्षा में 30,22,607 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25,84,511 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च को और इंटरमीडिएट की परीक्षा 6 मार्च को समाप्त होगी. इन परीक्षाओं के परिणाम 25 अप्रैल तक घोषित किए जाने की संभावना है.


यूपी बोर्ड ने भी कसी कमर
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता. इस बार कोडेड, सिलाई वाली कांपियों के साथ परीक्षा केंद्र पर ब्राडबैंड और राउटर भी लगाए जाएंगे ताकि सारी गतिवीधि पर नजर रखी जा सके.


पिछले साल की तुलना में घटी छात्र-छात्राओं की संख्या
इस बार की बोर्ड परीक्षा में पिछले साल की तुलना में छात्र-छात्राओं की संख्या लगभग दो लाख कम हुई है. पिछले साल हाई स्कूल और इण्टर में जहां 57 लाख 93 हजार 621 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं इस बार 56 लाख एक हजार 34 परीक्षार्थी ही पंजीकृत है। इस तरह से परीक्षार्थियों की संख्या में भी एक लाख 94 हजार 722 की कमी आई है.


यूपी बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर चुका है
यूपी बोर्ड इसके पहले कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर चुका है जो कि आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है. UP Board की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होने वाली हैं. हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से शुरू होकर 3 मार्च 2020 को खत्म हो रही हैं. वहीं यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं भी 18 फरवरी 2020 से शुरू होंगी जबकि ये परीक्षाएं 6 मार्च 2020 को खत्म होंगी.


मध्य प्रदेश: कांग्रेस में घमासान पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा- सरकार नहीं सर्कस चल रहा है

दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छोड़े सभी विभाग, जल बोर्ड की ज़िम्मेदारी सत्येंद्र जैन को