जानिए क्या कहा हाईस्कूल के टॉपर गौतम रघुवंशी और इंटर की टॉपर तनु तोमर ने
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो गया है. 10 कक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी और12वीं में बागपत की तनु तोमर अव्वल रही हैं. जानिए क्या रही इन लोगों की पहली प्रतिक्रिया.
लखनऊ: इंटर में टॉप करने वाली बागपत की तनु तोमर ने कहा कि जब मेरे अच्छे मार्क्स आए थे तो सर ने बोला था कि आप यूपी टॉप कर सकते हो, तभी से ये चीज हमारा सपना बन गया था. तभी से हमने मेहनत शुरु कर दी थी. दूसरी लड़कियों से मैं यही कहना चाहती हूं कि हम लड़कों से कम नहीं है. मैं काफी खुश हूं. मुझे अपनी मम्मी का थैंक्यू कहूंगी कि उन्होंने मेरी बहुत मदद की. मैंने 18 से 20 घंटों तक पढ़ाई की है. मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं. मुझे 489 अंक मिले हैं. मेरे पिता हरेंद्र तोमर का सपना था कि मैं टॉपर बनूं और मैंने इस सपने को अपना सपना बना लिया था. मुझे स्कूल से भी काफी सपोर्ट मिला. घर और स्कूल से मुझे बहुत सपोर्ट मिला.
हाईस्कूल में टॉप करने वाले कानपुर के गौतम रघुवंशी ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे पेरेंट्स और टीचर्स का आशीर्वाद मिला है. अच्छा लग रहा है. सारा क्रेडिट मैं उन्हीं को देना चाहता हूं. उनके सपोर्ट के बिना कुछ भी पॉसीबिल नहीं था. काफी बच्चों ने एक्जाम छोड़ दिया था. नकल पर काफी सख्ती रही थी. बोर्ड ने अच्छा काम किया. मैं आईआईटी इंजीनियर बन कर देश की सेवा करना चाहता हूं.
यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं. दसवीं क्लास में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं और बारहवीं क्लास में 70.06 प्रतिशत स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. दोनों ही कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे रही हैं. 10 कक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी और 12वीं में बागपत की तनु तोमर अव्वल रही हैं.
दसवीं क्लास में 83.98 फीसदी लड़कियों और 76.66 प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली है. बारहवीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 फीसदी लड़के पास हुए हैं. आपको बता दें कि आप अपना रिजल्ट https://abpnews.abplive.in/india-result/up-board-10th-result पर देख सकते हैं.
हाईस्कूल के लिए 31 लाख 79 हजार 347 और इंटर के लिए 26 लाख 27 हजार 575 बच्चों ने पंजीकरण कराया था. करीब छह लाख 52 हजार 881 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इस बार परीक्षाएं 7 फरवरी से दो मार्च तक चली थीं. एक लाख 24 हजार 796 परीक्षकों ने कॉपी चेक की थीं.