औरैया: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम शनिवार 27 जून को जारी कर दिए. औरैया के उत्कर्ष शुक्ला ने 12वीं कक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान पाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है.


गोपाल इंटर कॉलेज के छात्र उत्कर्ष शुक्ला को 94.80 प्रतिशत अंक मिले हैं. उत्कर्ष का रिजल्ट जानकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है.


आपको बता दें कि उत्कर्ष हाई स्कूल में भी दो साल पहले औरैया जिला में टॉपर थे और इस साल इंटरमीडियट की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.


प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने तीसरा स्थान पाने वाले उत्कर्ष शुक्ला को 1 लाख रुपए की पुरस्कार राशि भी देने की घोषणा की है.


इस कामयाबी पर उत्कर्ष शुक्ला ने कहा कि भविष्य में वह एक प्रशासनिक अफसर बनकर भ्रष्टाचार को खत्म करने का सपना देखते हैं. बता दें कोरोना वायरस की वजह से इस साल यूपी बोर्ड के रिजल्ट कुछ समय बाद घोषित हुए हैं.
यह भी पढ़ें:


UP बोर्ड का रिजल्टः सभी टॉपर्स की लिस्ट और कैसे रहे नतीजे? Full Details यहां पढ़ें