UP Board Result 2020: मेरठ जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स का लक्ष्य है IAS बनना
मेरठ जिले की इंटरमीडिएट और हाईस्कूल, दोनों ही टॉपर्स का IAS बनने का सपना है.आयुषी ने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला टॉप किया है.अंशु यादव ने 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दसवीं कक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.
मेरठ: यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट की छात्रा आयुषी ने इंटरमीडिएट में जिला टॉप किया है. वहीं, दिगंबर जैन इंटर कॉलेज की छात्रा अंशु यादव ने कक्षा 10 में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है.
आयुषी
इंटर में 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिला टॉप करने वाली आयुषी बुढ़ाना गेट स्थित सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. आयुषी के पिता एडवोकेट अमरेंद्र कुमार के मुताबिक परिवार में उनकी पत्नी और एक छोटा पुत्र भी शामिल हैं. आयुषी के टॉपर बनने के बाद उनके पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है. उनका कहना है कि आयुषी ने कभी अपनी पढ़ाई में लापरवाही नहीं की, हमेशा मन लगाकर पढ़ाई की है.
अमरेंदर ने बताया कि उनका भी और उनकी बेटी का भी दोनों का सपना यही है कि आयुषी आगे जाकर आईएएस ऑफिसर बनें. उधर, आयुषी ने अपने पिता को ही अपना रोल मॉडल बताते हुए आगे आईएएस की तैयारी करने की बात कही है. आयुषी की इस सफलता पर उनके स्कूल की प्रधानाचार्य रेखा शर्मा ने भी उन्हें बधाई दी है. आयुषी के परिवार में इस सफलता के बाद खुशी का माहौल था. वहीं उनके कॉलेज में भी सभी आयुषी को बधाई दे रहे थे.
अंशु यादव
उधर, दसवीं कक्षा में जिला टॉप करने वाली अंशु यादव बेहद साधारण परिवार से हैं. दिगंबर जैन इंटर कॉलेज की छात्रा अंशु ने 92.67 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दसवीं कक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. परिवार की बात करें तो अंशु के पिता अंगद यादव पेशे से मजदूर हैं. अपनी बेटी की इस सफलता पर अंगद यादव बहुत खुश हैं. परिवार में मां के सिवा बड़ा भाई है जोकि यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और दूसरा भाई ग्रेजुएशन कर रहा है.
अंशु अपने दोनों भाइयों से छोटी है. अंशु यादव फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी को अपना आइडियल मानती हैं. अंशु का सपना है की वो आईएएस बन कर देश की सेवा करें अंशु की शिक्षिका दीप्ति राघव ने अंशु की उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है. इसी के साथ भविष्य में उन्हें हरसंभव मदद दिए जाने का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें-
UP Board Result 2020: एक ही स्कूल के हैं 10वीं और 12वीं के टॉपर, खूब रोशन हो रहा है बड़ौत का नाम {12वीं का रिजल्ट यहाँ देखें}