अलीगढ़: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी हो चुके हैं. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने परिणाम जारी किए. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शोभित वर्मा ने अलीगढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शाहजहांपुर के गांव गढ़िया करेली के रहने वाले शोभित वर्मा के पिता ओमकार वर्मा पेशे से किसान हैं.
अलीगढ़ में शोभित ने की तैयारी
शोभित की मां शकुंतला देवी घरेलू महिला हैं. दो बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा शोभित का पढ़ाई में मन पहले से ही था. घर में संसाधनों के अभाव के चलते उसे पढ़ाई के लिए अपने चाचा के साथ अलीगढ़ आना पड़ा. गांव में बिजली का कनेक्शन भी कटा हुआ था और वहां इस तरह का माहौल नहीं था कि वह अपनी पढ़ाई कर सके. लिहाजा चाचा की उंगली पकड़ वह शुरू से ही अलीगढ़ आ गया.
कॉलेज में अध्यापक हैं शोभित के चाचा
शोभित के चाचा महेश कुमार अलीगढ़ के विजयगढ़ कस्बे के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं. चाचा की निगरानी में ही शोभित पढ़ाई करने लगा. विजयगढ़ के ही एस जे पी अग्रवाल स्मारक इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर शोभित ने 10th क्लास के एग्जाम इस बार दिए. आज जब उसका रिजल्ट डिक्लेअर हुआ तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
शोभित ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए
हालांकि प्रदेश में टॉप ना कर पाने का मलाल जरूर है लेकिन शोभित ने अलीगढ़ में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शोभित इसके लिए पूरा श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और चाचा महेश को देते हैं. 600 में से 564 अंक प्राप्त करने वाले शोभित ने हाईस्कूल की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. उसका जन्म 7 जुलाई 2005 को शाहजहांपुर में ही हुआ था.
शोभित का बड़ा भाई देवेश मेरठ से एमएससी कर रहा है. जबकि उसकी एक बड़ी बहन साधना की शादी हो चुकी है. वहीं शोभित की एक दूसरी बहन मंजू बीए फाइनल कर रही है. शोभित ने बताया कि उसके गांव में पढ़ाई के संसाधन नहीं थे और यहां तक की लाइट का कनेक्शन भी कट गया था. लेकिन वह पढ़ना चाहता था उसमें उनके परिवार में चाचा ने उसकी सहायता की.
डॉक्टर बनना चाहते हैं शोभित
अब शोभित चाहते हैं कि वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करें. शोभित की सफलता से परिवार में भी खुशी का माहौल है. शोभित के पिता भी चाहते हैं कि जो उसके मन में सपना है डॉक्टर बनने का, वह पूरा हो. साथ ही उसके पिता अपने छोटे भाई महेश को भी धन्यवाद कहते हैं. जिसने शोभित को आज इस मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया है. शोभित आज अपने परिवार के साथ शाहजहांपुर में ही हैं.
ये भी पढ़ें-
{**10वीं का रिजल्ट यहाँ देखें**} UP BOARD 10TH RESULT 2020 | UPMSP RESULT UPLOAD TIME, UPRESULTS.NIC.IN HIGH SCHOOL RESULTS, UP10.ABPLIVE.COM पर देखिए रिजल्ट