इलाहाबाद: यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं क्लास के नतीजे आज बोर्ड के हेडक्वार्टर इलाहाबाद से घोषित कर दिए गए. दसवीं क्लास में इस साल 81.18 फीसदी और बारहवीं में 82.62 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. लड़कियां इस बार भी लड़कों से काफी आगे हैं और दसवीं और बारहवीं दोनों ही क्लास में लड़कियों ने ही टॉप किया है. दोनों ही क्लास की मेरिट में फतेहपुर की लड़कियों को पहला स्थान मिला है.


इस बार तकरीबन 6% कम छात्र हुए हैं पास


दसवीं क्लास में फतेहपुर के जय मां शारदा इंटर कालेज की छात्रा तेजस्वी देवी ने 95.83 फीसदी नंबर लेकर मेरिट में टॉप किया है, जबकि बारहवीं क्लास में फतेहपुर के ही एसबी इंटर कालेज की प्रियांशी तिवारी ने 96.20 फीसदी नम्बरों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. दसवीं और बारहवीं दोनों ही क्लास में इस बार तकरीबन छह फीसदी कम छात्र पास हुए हैं.


बोर्ड के अफसरों का दावा है कि योगी राज में आए इस पहले रिजल्ट में नक़ल में सख्ती की वजह से रिजल्ट में गिरावट आई है. बोर्ड इम्तहान के लिए इस बार साठ लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. यह लगातार तीसरा मौका है जब बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं दोनों ही क्लास का रिजल्ट एक साथ जारी किया है.


10th Class Result :


यूपी बोर्ड की दसवीं क्लास में इस साल 81.18 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. दसवीं क्लास में कामयाब होने वालों में 86.50 फीसदी लडकियां और 76.75 फीसदी लड़के हैं. दसवीं क्लास के लिए इस बार चौंतीस लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. पिछले साल के मुकाबले इस बार साढ़े छह फीसदी कम छात्रों को कामयाबी मिली है. पिछले साल दसवीं क्लास में 87.66 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी.


दसवीं क्लास की मेरिट में इस बार लड़कियों का जलवा रहा. फतेहपुर ज़िले के जय माँ शारदा इंटर कालेज की तेजस्वी देवी ने छह सौ में से 575 नंबर हासिल कर मेरिट में टॉप किया है. उन्हें कुल 95.83 प्रतिशत नंबर मिले हैं.


24 लाख 34 हजार छात्रों को मिली कामयाबी


दूसरे नंबर पर चार छात्र संयुक्त रूप से रहे हैं. हरदोई ज़िले के लखनऊ पब्लिक स्कूल की क्षिति सिंह, इसी कालेज के नवनीत कुमार दिवाकर, बाराबंकी के पायनियर मॉन्टेसरी कालेज की प्रगति सिंह और बाराबंकी के ही प्रतिभा इंटर कालेज की अमीना खातून 572 नंबर लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर हरदोई के लखनऊ पब्लिक स्कूल के रवि पटेल और बाराबंकी के साईं इंटर कालेज प्रियांशु वर्मा 571 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. दसवीं क्लास में 29 लाख 98 हजार छात्रों ने पूरा इम्तहान दिया था. इनमें से 24 लाख 34 हजार छात्रों को कामयाबी मिली है.


12th Class Result:


यूपी बोर्ड की बारहवीं क्लास में इस साल 82. 62 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. बारहवीं क्लास में कामयाब होने वालों में 88. 80 फीसदी लडकियां और 77. 16 फीसदी लड़के हैं. बारहवीं क्लास के लिए इस बार छब्बीस लाख चौवन हजार छात्रों ने आवेदन किया था. इनमे से दस लाख पचास हजार लड़कियों और दस लाख तैंतीस हजार लड़कों को कामयाबी मिली है.


पिछले साल के मुकाबले इस बार साढ़े पांच फीसदी कम छात्रों को कामयाबी मिली है. पिछले साल बारहवीं क्लास में 87.99 फीसदी स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी. फतेहपुर जिले के एसबी इंटर कालेज की प्रियांशी तिवारी ने 500 में से 481 नंबर हासिल कर मेरिट में टॉप किया है. इन्हे 96.20 फीसदी नंबर मिले है. कानपुर देहात एनएस विद्या मंदिर की भावना, फतेहपुर के एसबी इंटर कालेज की सोनम सिंह और फतेहपुर के ही जय माँ शारदा कालेज की विजय लक्ष्मी सिंह को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल हुआ है. तीसरे स्थान पर भी फतेहपुर की प्रियंका द्विवेदी और अनुराधा पांडेय हैं. इन्हे 477 नंबर मिले हैं.


जेल में बंद 105 कैदियों को मिली कामयाबी


बिहार बोर्ड में हुई गड़बड़ियों से सबक लेते हुए यूपी बोर्ड ने इस बार नब्बे फीसदी से ज़्यादा नंबर पाने वाले सभी स्टूडेंट्स की कापियां दोबारा चेक करने का फैसला लिया था, लेकिन इम्तहान देर से ख़त्म होने की वजह से इस बार यह संभव नहीं हो सका. इस बार जेल में बंद 192 कैदियों ने भी आवेदन किया था. इनमें से 156 ने इम्तहान दिया और 105 को कामयाबी हासिल हुई.


यूपी में योगी राज शुरू होने के बाद यह पहला बोर्ड रिजल्ट है. सभी बच्चों को उनकी मार्कशीट ई मेल से भेजी जाएगी. नतीजे जानने के लिए तमाम बच्चे घंटों पहले से ही स्कूलों और साइबर कैफ़ेज़ में डटे हुए थे. नतीजों ने ज्यादातर बच्चों के चेहरे पर खुशी ला दी. कामयाब होने वाले बच्चों में कोई डाक्टर बनंना चाहता है तो कोई इंजीनियर और कोई सिविल सर्विसेज में जाना चाहता है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI