एक्सप्लोरर
Advertisement
UP Board Results 2020: बरेली के हाईस्कूल में मोहित और इंटरमीडिएट में अनुराग ने बाजी मारी, देश की सेवा करना चाहते हैं दोनों
UP Board Results 2020: बरेली में हाईस्कूल में मोहित और इंटरमीडिएट में अनुराग ने टॉप किया है. मोहित के पिता किसान है और वो बरेली में किराए पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था. उसके टॉप करने की खबर सुनकर पिता के आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे.
बरेली: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस बार बरेली में जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र मोहित गंगवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. मोहित ने 600 में 555 अंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है. वहीं, जय नारायण इंटर कॉलेज के सजल रस्तोगी दूसरे स्थान पर रहे हैं, जिन्होंने 552 अंक हासिल किए. श्री एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अभिषेक ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. अभिषेक के 600 में 537 अंक आए हैं. मोहित बंजरिया गांव का निवासी है और उसके पिता किसान है. मोहित शहर में किराए पर कमरा लेकर पढ़ता है और सारा काम खुद करता है. जयनारायण कॉलेज पहुंचे मोहित के पिता मीडिया से बात करते हुए रोने लगे. वो खुशी के आंसू रोक नहीं पाए.
एनडीए में ऑफिसर बनना चाहता है मोहित
मोहित का सपना एनडीए में ऑफिसर बनने का है. मोहित ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो एनडीए की तैयारी करेगा और ऑफिसर बनकर देश की सेवा करेगा.
आईएएस बनना चाहता है इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले अनुराग
इंटरमीडिएट में एल प्रसाद इंटर कॉलेज नवाबगंज के छात्र अनुराग शंखवार ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. अनुराग की प्रदेश मेरिट लिस्ट में 16वां स्थान है. अनुराग को 500 में 456 अंक प्राप्त हुए हैं.
अनुराग भी एक साधारण परिवार से है और उसके पिता प्राइवेट कॉलेज में शिक्षक हैं. अनुराग का सपना आईएएस बनने का है. अनुराग का कहना है कि वो 7-8 घंटे पढ़ता था. वहीं, अनुराग के जिले में टॉप करने से उसके गांव और परिवार में खुशी की लहर है.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement