UP Board Results 2020 FAQs: उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट के डिक्लेयर होने के पहले अगर आपके मन में बोर्ड या रिजल्ट्स को लेकर कुछ सवाल हैं तो हम लाये हैं उनके जवाब. आइये डालते हैं एक नज़र.


क्या यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट साथ डिक्लेयर होगा?


हां, यूपी बोर्ड का क्लास 10 और 12 का रिजल्ट हमेशा एक साथ ही रिलीज़ किया जाता है. इस साल भी यूपी बोर्ड के दोनों क्लासेस के रिजल्ट एक साथ 27 जून को 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे.


क्या मुझे यूपी बोर्ड रिजल्ट आने के बाद ऑनलाइन मार्कशीट मिल जाएगी?


हां, स्टूडेंट्स रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद ऑनलाइन मार्कशीट निकाल सकते हैं. अगर जरूरत पड़े तो उसकी हार्डकॉपी भी भविष्य के लिए निकालकर रख सकते हैं.


 


क्या यूपी बोर्ड क्लास 12 का रिजल्ट बड़े संस्थान जैसे आईआईएम आदि में एडमीशन के लिए मान्य होता है?


हां, बिल्कुल यूपी बोर्ड रिजल्ट्स किसी भी बड़े मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमीशन के लिये मान्य होता है. यहां तक कि सभी स्टेट बोर्ड्स और सेंट्रल बोर्ड के रिजल्ट मान्य होते हैं.


अगर कोई स्टूडेंट परीक्षा पास नहीं कर पाता तो क्या ऑप्शन हैं उसके लिए?


अगर आपको लगता है कि आपका एग्जाम अच्छा गया था लेकिन तब भी अंक अच्छे नहीं आये तो आप री-इवैल्युएशन फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि उस स्थिति में जब आप कोई विषय पास नहीं कर पाते तो सप्लीमेंट्री एग्जाम देकर उसे दोबारा पास करने की कोशिश कर सकते हैं.


मैं 12वीं कक्षा में हूं, क्या मुझे सप्लीमेंट्री एग्जाम देने की परमीशन मिलेगी?


यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर यह है कि इस साल से बोर्ड ने क्लास 12 में भी सप्लीमेंट्री एग्जाम देने की योजना लागू कर दी है. इस साल से 12वीं के स्टूडेंट्स भी परीक्षा पास करने के लिए एक और मौका पा सकते हैं.


कितने विषयों में फेल होने पर सप्लीमेंट्री एग्जाम देने को मिलता है?


इस साल के पहले तक केवल 10वीं के स्टूडेंट सप्लीमेंट्री एग्जाम देते थे वो भी अगर एक विषय में फेल हुए हैं तो. इस साल से 10वीं और 12वीं दोनों के स्टूडेंट्स दो विषयों में फेल होने पर भी दोनों विषयों का सप्लीमेंट्री एग्जाम दे सकते हैं. 12वीं के स्टूडेंट्स को इस साल से पहली बार यह सुविधा दी जा रही है.


ये भी पढ़ें


UP Board Results 2020: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पायें ईमेल पर, यहां करें रजिस्टर 


UP Board Results 2020: UP बोर्ड के स्टूडेंट्स को पहली बार मिलने जा रही है डिजिटल साइन वाली मार्कशीट