UP Board Results 2020: यूपी बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए इस साल से सिस्टम में कई सारे सकारात्मक बदलाव किए गए हैं. इनमें सबसे बड़ी सुविधा जोड़ी गयी है क्लास 12 के स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने की परमीशन. आपकी जानकारी के लिए बता दें इससे पहले यूपी बोर्ड के केवल दसवीं के स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने की छूट थी लेकिन इस साल से बारहवीं के स्टूडेंट्स भी कंपार्टमेंट परीक्षा दे पाएंगे.


उससे भी खास खबर यह है कि अगर वे इस कंपार्टमेंट एग्जाम में पास हो जाते हैं तो उनकी जो मार्कशीट बनेगी, उसमें कहीं इस बात का जिक्र नहीं होगा कि उन्होंने परीक्षा दूसरी बार में या कंपार्टमेंट एग्जाम देकर पास करी है.


अब से दो विषयों में फेल होने पर भी दे सकेंगे कंपार्टमेंट एग्जाम –


क्लास 12वीं के स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम की सुविधा मिलने के साथ ही 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को एक और बड़ी सुविधा मिली है. अब वे दो विषयों में फेल होने पर भी कंपार्टमेंट एग्जाम दे सकेंगे. पहले यूपी बोर्ड केवल एक विषय में फेल होने पर यह सुविधा देता था वो भी सिर्फ दसवीं के स्टूडेंट्स को. दरअसल यूपी बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड की तर्ज़ पर ये बदलाव किए हैं. सीबीएसई में अगर स्टूडेंट इंग्लिश में पास है और किन्हीं दो विषयों में फेल है तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा देकर पास हो सकता है. ठीक इसी तरह आईसीएसई बोर्ड में भी इंग्लिश और बाकी दो विषयों में पास होने के अलावा अगर स्टूडेंट बाकी विषयों में फेल है तो भी वह कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकता है.


मार्कशीट पर नहीं होगा कंपार्टमेंट शब्द अंकित –


यूपी बोर्ड के इस फैसले की खास बात यह है कि सीबीएसई और आईसीएसई की तरह ही इनकी मार्कशीट पर भी कहीं नहीं लिखा होगा कि स्टूडेंट ने परीक्षा कंपार्टमेंट एग्जाम देकर पास करी है. दरअसल स्टूडेंट्स के मन से रिजल्ट का डर हटाने के लिए यह फैसला लिया गया था. इससे उन एवरेज़ स्टूडेंट्स को काफी राहत मिलेगी जो किसी एक विषय का पेपर बिगड़ जाने से पूरे साल से हाथ धो बैठते थे. अब उन्हें अपना साल बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. उन्हें इसी साल थोड़ी मेहनत करके परीक्षा पास करने का मौका दिया जाएगा.


बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट से पहले तनाव से ऐसे बचें, करें ये उपाय 


UP Board Results 2020: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट पायें ईमेल पर, यहां करें रजिस्टर