यूपी बोर्ड ने की OMR शीट सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने वाले दो टीचर्स के खिलाफ कार्रवाई
यूपी बोर्ड ने इस बार के बोर्ड इम्तहान में स्टूडेंट्स द्वारा लिखी गईं कापियों के मूल्यांकन की ओएमआर शीट सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने वाले दो टीचर्स की पहचान कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.
इलाहाबाद : यूपी बोर्ड ने इस बार के बोर्ड इम्तहान में स्टूडेंट्स द्वारा लिखी गईं कापियों के मूल्यांकन की ओएमआर शीट सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने वाले दो टीचर्स की पहचान कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बोर्ड ने जांच में दोषी पाए गए दो टीचर्स को बोर्ड इम्तिहानों से हमेशा के लिए डिबार कर दिया है. यानी यह दोनों टीचर अब पूरी उम्र न तो बोर्ड इम्तहान करा पाएंगे और न ही उन्हें कापियां जांचने का मौका दिया जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी ओएमआर शीट्स
इतना ही नहीं ओएमआर शीट सार्वजनिक होने से नंबरों में हेराफेरी का आरोप झेलने और विवादों में घिरने वाले यूपी बोर्ड ने इस घटना से सबक लेते हुए अब मूल्यांकन यानी कापियां जांचने के दौरान भी मोबाइल फोन पर पाबंदी लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई ओएमआर शीट और मार्कशीट पर दिए गए नंबरों में फर्क होने की खबर को आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने मास्टर स्ट्रोक शो में प्रमुखता से दिखाया था.
दोषी पाए गए टीचर्स बोर्ड इम्तिहानों से हमेशा के लिए डिबार
इन दोनों टीचर्स ने ओएमआर शीट के गोपनीय दस्तावेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. मॉडरेशन स्कीम लागू होने की वजह से ओएमआर शीट और मार्कशीट के नंबरों में फर्क आने की वजह से बोर्ड इम्तहान विवादों में घिर गए थे और लोगों ने तमाम सवाल उठाने शुरू कर दिए थे.
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक़ मामले की जांच कराने और सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर सबूत जुटाने के बाद बोर्ड की परीक्षा समिति ने दोषी टीचर्स के खिलाफ इस तरह का सख्त कदम उठाया है.