UP Board Results 2020: इस साल से मार्कशीट पर होगा बार कोड, फ्रॉड एक्टिविटीज़ से बचने का किया गया उपाय
फर्जीवाड़े से बचने के लिए इस साल से यूपी बोर्ड, मार्कशीट्स पर बारकोड डाल रहा है ताकि ऑनलाइन इनका वैरीफिकेशन आसानी से किया जा सके.
UP Board Results 2020 New Changes Introduced In Marksheet This Year: इस साल से यूपी बोर्ड ने परीक्षा पैटर्न में कई सारे बदलाव किए हैं. इसमें बारहवीं के स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने से लेकर डिजिटल सिग्नेचर वाली मार्कशीट तक शामिल है. इस बार का एक और बदलाव जो यूपी बोर्ड ने किया है वो है मार्कशीट पर बार कोड डालना. इस साल से यूपी बोर्ड की मार्कशीट्स पर बार कोड भी डला होगा. इसकी सहायता से अब मार्कशीट्स को ऑनलाइन बहुत आसानी और तेजी से वैरीफाई कर लिया जाएगा. दरअसल पिछले सालों में फर्जी मार्कशीट्स और सर्टिफिकेट्स का इस्तेमाल करके कई लोग नौकरी या हायर क्लास में एडमीशन पा रहे थे. इस समस्या का निजात बोर्ड ने बार कोड के रूप में निकाला है.
इस बार मार्कशीट में हुए हैं ये बदलाव –
- इस बार पहली बार मार्कशीट में डिजिटल सिग्नेचर होंगे. इससे इस मार्कशीट की मान्यता बढ़ जाएगी. फाइनल मार्कशीट मिलने से पहले इसका प्रयोग दूसरी क्लास में एडमीशन पाने या कहीं भी और लगाने में किया जा सकता है. जबकि पहले ऐसा नहीं था. पहले इंटरनेट से जो मार्कशीट निकलती थी उसे कहीं मान्यता प्राप्त नहीं थी.
- इस साल से मार्कशीट पर स्टूडेंट और उसके पैरेंट्स के नाम से लेकर बाकी जानकारियां हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दी होंगी. पहले यूपी बोर्ड का नाम और परीक्षा का नाम तो दोनों भाषाओं में होता था लेकिन स्टूडेंट का नाम, स्कूल का नाम, विषय, श्रेणी आदि केवल इंग्लिश में होता था. इस साल से सारी जानकारियां दोनों भाषाओं में होंगी.
- इस साल से बार कोड होगा इंट्रोड्यूस. बाकी बदलावों के साथ इस साल से यूपी बोर्ड की मार्कशीट पर बार कोड भी डला होगा. इससे मार्कशीट्स को आसानी से वैरीफाई किया जा सकेगा. इन मार्कशीट्स के बार कोड को जैसे ही स्कैन किया जाएगा स्टूडेंट से संबंधित सारी जानकारी एक बार में सामने आ जाएगी. यहां तक कि कहां से परीक्षा दी, किस स्कूल से रजिस्टर्ड थे, ये सब भी. इससे नकली मार्कशीट नहीं बनायी जा सकेगी.
UP Board Result 2020: पहली बार टूटेगी परंपरा, कल लखनऊ से जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
यहां जानें - कैसा होता है UP Board हाईस्कूल का ग्रेडिंग सिस्टम?