महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले में एक भाई-बहन की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बगवाहा गांव में हमलावरों ने रविवार को दिनदहाड़े एक घर में घुस कर भाई और बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद भाई के शव को फांसी पर लटका दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने सोमवार को बताया, "अज्ञात हमलावरों ने रविवार को दोपहर बाद जगन राजपूत के छोटे बेटे अजेन्द्र (23) और उसकी बड़ी बेटी अभिलाषा (25) की घर में घुस कर गोली मार कर हत्या कर दी और उसके बाद अजेन्द्र के शव को फांसी के फंदे में लटका दिया.
घर में घुसकर पड़ोस में रहने वाले लड़कों ने छात्रा से किया गैंगरेप
पुलिस ने बताया कि मृतक के बड़े भाई अनिल की सूचना पर मौके पर पहंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. यादव ने बताया, "फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर अनिल सहित कई पड़ोसियों के फिंगर प्रिंट लिए गए हैं. "
Video: लखीमपुर खीरी में शादी की रस्म के दौरान हर्ष फायरिंग, दूल्हे की मौत
पुलिस अधीक्षक ने कहा, "बड़ा भाई अनिल घटना को कथित रूप से ग्राम प्रधान से चल रही चुनावी रंजिश से जोड़ रहा है. पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. "