लोकसभा चुनाव में बसपा को अनुमान से बहुत कम सीटें मिली हैं. बताया जा रहा है कि इसके चलते मायावती काफी नाराज हैं. उन्होंने शनिवार को दिल्ली में ही राज्य प्रभारियों व प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक बुलाई थी जिसमें हर राज्य के लोकसभा चुनाव की स्थितियों की चर्चा की गई.
यूपी बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा से उत्तराखंड प्रभारी का चार्ज ले लिया गया है उनकी जगह एमएल तोमर को उत्तराखंड राज्य के नया प्रभारी बनाया गया है. उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा के प्रभारियों को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. इसके साथ ही दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भी हटाए गए हैं.
कहा जा रहा है कि मायावती कल यूपी के प्रभारियों के साथ बैठक करेंगी. उत्तर प्रदेश के बीएसपी जिलाध्यक्ष, जोन इंचार्ज और सांसदों को बुलाया गया है. मायावती दिल्ली में कल यूपी के लोकसभा चुनाव की समीक्षा करेंगी.
बता दें कि लोकसभा चुनावों में प्रदेश में बसपा और सपा ने गठबन्धन करके चुनाव लड़ा था. बसपा ने 38 और सपा ने 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. जिसमें बसपा को 10 और सपा को 5 सीटों पर ही सफलता मिली है.
मायावती नहीं लड़ी थीं चुनाव-
बीएसपी चीफ मायावती हालांकि लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ी थीं, लेकिन उन्होंने चुनाव बाद यूपी के किसी सीट से चुनाव लड़ने के संकेत जरूर दिए थे.