लखनऊ: हमीरपुर उपचुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी ने बाकी बची 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा मऊ की घोसी सीट की हो रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजपी ने इस सीट से सब्जी बेचने वाले के बेटे को अपना उम्मीदवार बनाया है. घोसी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय राजभर हैं. विजय राजभर को फागू चौहान के बेटे का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी से टिकट मिलने पर विजय राजभर ने कहा, ''संगठन ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है, मेरे पिता मुंशी पुरा के पास फुटपाथ पर सब्जियां बेचते हैं, मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उम्मीदों पर खरा उतरूं."
पार्टी नेताओं ने घोसी विधानसभा सीट के विधायक फागू चौहान को बिहार राज्य का राज्यपाल बनाए जाने का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में पंडित दिनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए सब्जी बेचने वाले के बेटे को अपना उम्मीदवार बनाया है. पंडित दिनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति को भी देश के उच्च पदों और समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाए.
विजय राजभर मऊ में पार्टी के नगर अध्यक्ष के तौर पर सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं. वो नगपालिका क्षेत्र के चुनाव में सहादतपुर से वार्ड मेंबर भी चुने गए थे.
भारतीय जनता पार्टी से बेटे को टिकट मिलने की खुशी पिता नंद लाल के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. वो खुशी से फूले नहीं समा रहे. विजय राजभर के पिता ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे को जीत का आशीर्वाद भी दिया.
उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट, बाराबंकी की जैदपुर, चित्रकूट की मानिकपुर, सहारनपुर की गंगोह, अलीगढ़ की इगलास, रामपुर, कानपुर की गोविंदनगर, बहराइच की बलहा, प्रतापगढ़, मऊ की घोसी और अंबेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं.
यूपी उपचुनाव: शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने किया तीन सीटों पर उम्मीदवारों का एलान
विधानसभा उपचुनाव: सपा ने घोषित किये आठ और उम्मीदवार, रामपुर से आजम खान की पत्नी को टिकट
शिवपाल को समाजवादी पार्टी का ऑफर, पार्टी का विलय कर लें तो उनके खिलाफ दायर अर्जी वापस ले लेंगे