लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15, 16 और 18 अक्टूबर को राज्य में चुनावी सभाएं करेंगे. राज्य की कुल 11 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी आलोक अवस्थी ने बताया कि योगी 15 अक्टूबर को कानपुर के गोविन्दनगर, चित्रकूट के मानिकपुर, लखनऊ कैंट और प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेंगे.


10 सीटों पर बीजेपी, एक सीट पर अपना दल लड़ रही है चुनाव


अवस्थी ने बताया कि योगी 16 अक्टूबर को बाराबंकी की जैदपुर, आंबेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा और मऊ की घोसी सीट के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैलियां करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इसके बाद योगी 18 अक्टूबर को सहारनपुर के गंगोह, रामपुर और अलीगढ़ के इगलास में रैलियां करेंगे. बीजेपी ने दस सीटों के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, जबकि प्रतापगढ़ सीट सहयोगी अपना दल को दी है.


यह भी पढ़ें


रामविलास वेदांती का विवादित बयान, कहा- ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं मुस्लिम, बाद में बनते हैं आतंकवादी


नोटिस के बाद भी कांग्रेस प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है रायबरेली विधायक अदिति सिंह का नाम


यह भी देखें