लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. योगी सरकार में मंत्री भी अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है.
मोती सिंह ने शनिवार को 'भाषा' से टेलीफोन पर बातचीत में बताया कि वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और उनकी तबियत ठीक है. बतादें कि ग्रामीण विकास मंत्री मोती सिंह को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उनकी और पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. गौरतलब है कि बीजेपी से विधायक मोती सिंह चार बार से प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
यूपी में संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार
अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 7451 लोग संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है. 17, 597 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 25, 797 हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य में नमूनों की जांच की क्षमता 25 हजार प्रतिदिन के आंकडे को पार कर गई है. गुरुवार को कोविड-19 के 27, 565 नमूने लिए गए थे. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 8 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: