कई कैबिनेट मंत्रियों ने मोबाइल थिएटर में देखी 'उरी- दि सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म
कुंभ भ्रमण के दौरान योगी सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार को सेक्टर छह स्थित नेत्र कुंभ के सामने मोबाइल थिएटर में ‘उरी: दि सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म देखी.
प्रयागराज: कुंभ भ्रमण के दौरान योगी सरकार के कई कैबिनेट मंत्रियों ने मंगलवार को सेक्टर छह स्थित नेत्र कुंभ के सामने मोबाइल थिएटर में ‘उरी: दि सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म देखी. इस फिल्म का आनंद उठाने वाले मंत्रियों में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आदि शामिल रहे.
स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, "मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उरी फिल्म देखकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. इसमें हमारी भारतीय सेना की बहादुरी दिखाई गई है. कल प्रयागराज के बीजेपी कार्यालय के सभी कार्यकर्ताओं को यह फिल्म दिखाई गई थी और उनकी प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक रही."
इस मौके पर मोबाइल थिएटर चलाने वाली कंपनी पिक्चर टाइम के संस्थापक और सीईओ सुशील चौधरी ने कहा कि उनकी कंपनी लोगों के दरवाजे तक सिनेमा को ले जा रही है. इससे पाइरेसी से मुकाबला किया जा सकेगा और साथ ही लोग अच्छी गुणवत्ता के सिनेमा का भी आनंद उठा सकेंगे.
पाकिस्तान में 2016 में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित इस फिल्म को मंगलवार को कुंभ मेला में पहली बार हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य जीएसटी से मुक्त करने का निर्णय किया गया.
ब्लैकमेलर ने वायरल किए प्राइवेट फोटो, प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
छेड़छाड़ का विरोध करने पर दुल्हन के गहने लूटे, बारात की गाड़ियां तोड़ीं, इलाके में तनाव