मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर के प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने की घटना में वीडियो बनाने वाले पत्रकार सहित दो लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने एफआईआर दर्ज कराई है.
मिर्जापुर के जमालपुर विकास खंड के सिऊर प्राथमिक विद्यालय पर पर बच्चों को नमक-रोटी खिलाने के प्रकरण में जिला प्रशासन ने वीडियो बनाने वाले पत्रकार के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया है. एफआईआर अहरौरा थाने में कल शाम दर्ज हुई है. डीएम के आदेश पर मामले में खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय द्वारा सिऊर गांव निवासी राजकुमार पाल एवं एक पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ आइपीसी की धारा 186, 193,120 बी एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया.
22 अगस्त को प्राइमरी स्कूल सिऊर में बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का विडियो वायरल हुआ जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी के ट्रांसफर सहित सहित एबीएसए और स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों को निलंबित करने की कार्यवाई की गई थी. अब जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच में वायरल विडियो को साज़िश बताते हुए कहा गया है कि उस दिन स्कूल में जानबूझकर वीडियो बनाने के लिए इन लोगों ने बच्चों को नमक रोटी खिलाई थी. इस जांच के लिए आदेश पूरे मामले में हकीकत सामने लाने के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से दिया गया था.
गोरखपुर: ATM में भीषण डकैती, कैमरे पर काला पेंट लगा निकाल लिए 7.43 लाख रुपए
बांदा: सरकारी अस्पताल में डॉक्टर-नर्सों ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो