यूपी: उत्तर प्रदेश से भी अरुण जेटली का था गहरा नाता, रायबरेली को चुना था अपना नोडल जिला
अक दुसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा, "भीषण गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, कर्मचारियों की देश भर में हो रही छंटनी व तनाव-हिंसा आदि से पीड़ित देश की करोड़ों मेहनतकश जनता को तत्काल राहत देने के लिए दीर्घकालीन उपायों के साथ-साथ तत्काल राहत व रोजगार देने वाले कदम उठाने की भी जरूरत है. केंद्र इसे पूरी गंभीरता से ले."
बता दें कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को बाजार में आई सुस्ती को दूर कर अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने का ब्लूप्रिंट लेकर देश के सामने आई थीं. सीतारमण ने इस दौरान अलग-अलग सेक्टर्स, उद्योग और आम आदमी को मंदी से राहत देने वाली कई घोषणाएं की.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पिछले 70 सालों के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. इस बात पर इतना हंगामा हुआ कि आज वित्त मंत्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी.
यूपी: कुंभ के लिए UP पुलिस को मिला 'फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग' अवार्ड