कांवड़ यात्रा में डीजे और माइक पर नहीं लगेगा प्रतिबंध, बजेंगे सिर्फ भजन- योगी आदित्यनाथ
सीएम ने कहा कि कांवड़ की व्यवस्था के बारे में सभी अधिकारी कुंभ से सीख लें. सीएम योगी ने यह भी कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश रच रहे हैं, इनकी मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देना है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा के दौरान इस बार डीजे और माइक पर प्रतिबंध नहीं लगेगा, लेकिन सिर्फ भजन ही बजेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात का आदेश दिया है. इसके अलावा कांवड़ यात्रा के दौरान प्रतिबंधित श्रेणी का कोई भी जानवर नहीं काटा जा सकेगा.
सीएम ने कहा कि कांवड़ की व्यवस्था के बारे में सभी अधिकारी कुंभ से सीख लें. साथ ही जिलाधिकारी समय रहते शिवालयों की व्यवस्था दुरुस्त कराएं. उन्होंने कहा, हर शिवालय पर सुरक्षा के साथ जरूरी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं.
कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों की सुरक्षा की निगरानी हेलीकॉप्टर से करने के साथ ही, उन पर पुष्प वर्षा करने की बात भी कही गई है. सीएम योगी ने यह भी कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश रच रहे हैं, इनकी मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देना है. कांवड़ यात्रा के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले और मंडल के पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं.
इस साल बजट में जल शक्ति मंत्रालय के फोकस में रहने की संभावना
यह भी देखें