लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा आस-पास के क्षेत्रों में सुबह से बादल छाने और हल्की बूंदा-बांदी होने के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग ने अभी 24 घंटे के दौरान गर्मी का असर कम होने की संभावना जताई है. बुधवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र में प्रभाव की वजह से कुछ इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी धूलभरी आंधी के साथ बारिश होने संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बारिश और आंधी के बावजूद ज्यादातर हिस्सों में लोगों को गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलने के आसार नहीं हैं.


बुधवार को झांसी का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, फर्रूखाबाद का 30 डिग्री, गोरखपुर का 34 डिग्री, फिरोजाबाद 26 डिग्री, मुजफ्फरनगर का 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


मंगलवार को बनारस का अधिकतम तापमान 44.2, बांदा का 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.


यूपी:  शहीद मेजर के परिवार को 25 लाख रुपये और सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार



यूपी: सपा सांसद ने 'वंदे मातरम' का नारा लगाने से किया इनकार, अखिलेश ने कही ये बात



संभल: केंटर और पिकअप में भीषण टक्कर- आठ की मौत,11 घायल