यूपी: अखिलेश के साथ रोड शो में राहुल का BJP पर निशाना, बोले- ‘जहां जाती है क्रोध फैलाती है’
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी औऱ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपना दूसरा रोड शो किया. इस दौरान राहुल ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुन ने कहा, ‘’बीजेपी जहां जाती है हर जगह क्रोध फैलाती है और बीएसपी तो मैदान में ही नहीं है, इसलिए उनके बारे में बात करने की जरूरत नहीं है.’’
कांग्रेस-एसपी गठबंधन पर अमित शाह का वार, जनसभा में बोले- ‘शहज़ादों ने देश और यूपी को लूटा’
राहुल ने सीएम अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा, ‘’अखिलेश जी ने पिछले कई सालों से यूपी में अच्छा काम किया है. दिल से काम किया है. हम दोनों मिलकर अब यूपी को बदल देंगे.’’
आगरा में राहुल-अखिलेश का रोड शो, राहुल बोले- 'विकास की बात नहीं झूठ की राजनीति करती है BJP'Yahan kisi ki jeb mein Rs 15 lakh aaya, koi keh sakta hai yahan Narendra Modi ji ne mujhe 15 lakh diya?: Rahul Gandhi in Agra pic.twitter.com/7JyNH0m4Qe
— ANI UP (@ANINewsUP) February 3, 2017
इस दौरान राहुल ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘’क्या किसी की जेब में अभी तक पंद्रह हजार रुपए आए हैं. क्या यहां कोई कह सकता है कि नरेंद्र मोदी जी ने मुझे 15 लाख रुपए दिए हैं.’’
राहुल ने नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, ‘’जो लोग हिन्दुस्तान में लाइन में लगे हुए थे, क्या वो सब चोर थे.’’ राहुल ने कहा, ‘’मोदी जी ने गरीब और ईमानदारों को लाइन में लगाकर देश के पचास परिवारों को फायदा दिया है.’’
इसी बीच लखनऊ में दोनों नेताओं के रोड शो की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. जिसमें अखिलेश और राहुल जब रोड शो के दौरान लखनऊ के कैसरबाग इलाके से गुजर रहे थे तो वहां रास्ते में लटकते बिजली की तारों ने दोनों नेताओं को खासा परेशान किया था. राहुल और अखिलेश यादव ने आज मिलकर ताज नगरी आगरा में रोड शो किया. रोड शो के दौरान राहुल ओर अखिलेश एक ट्रक पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, हालांकि इस दौरान ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई. 200 के करीब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता झंडे लेकर रथ के साथ-साथ चल रहे थे. आगरा बीएसपी का गढ़ माना जाता है ऐसे में अखिलेश राहुल का गठजोड़ यहां कोई करिश्मा कर पाएगा कह पाना मुश्किल है.