नई दिल्ली: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भरे मंच पर बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर को फटकार लगा दी. योगी प्रतापगढ़ के कुंडा में प्रचार के लिए पहुंचे थे. मंच पर बैठने के लिए नेताओं में होड़ लगी थी, योगी जब भाषण के लिए डायस पर पहुंचे तो कौशांबी से बीजेपी उम्मीदवार विनोद सोनकर फोटो खिंचवाने के लिए उनके पीछे खड़े हो गए. योगी का ध्यान भटका और इन्होंने हजारों समर्थकों के सामने ही विनोद सोनकर को डांट दिया.


नाराज योगी का गुस्सा देखकर सुरक्षा गार्ड ने भी पीछे खड़े विनोद सोनकर को धकेल कर वहां से हटा दिया. योगी मंच को लेकर नाराज हुए थे.


योगी ने अपने भाषण में कहा, 'पांच साल में मोदी जी के नेतृत्व में आंतरिक और बाहरी सुरक्षा की बात हो या फिर विकास के क्षेत्र की बात हो, हर जगह विकास दिख रहा है.'


उन्होंने कहा, 'आज भारत की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह के खिलवाड़ की छूट नहीं दी जा रही है.'


योगी ने कहा कि 26 मई 2014 को जब नरेन्द्र मोदी ने जब प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, उस वक्त उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार किसी व्यक्ति, किसी मजहब या किसी धर्म के लिए नहीं होगी.


मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्ग. गरीब, किसान, महिला, युवा और हर तबके लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि अगर मोदी से पहले की सरकारों को गरीबों की चिन्ता होती तो मोदी के आने के बाद गरीबों का बैंक खाता खुलवाने का काम नहीं होता.


योगी बोले, 'राजीव गांधी कहते थे कि अगर हम सौ रूपये भेजते हैं तो गरीबों तक दस रूपये पहुंचते थे. सत्ता के दलाल गरीबों का हक खा जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है. जो भी पैसा सरकार द्वारा दिया गया है, वो गरीबों के खातों में सीधे पहुंचता है.'


2014 में क्या रहा था हाल
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश में आती है जो कि लोअर दोआब इलाके में आता है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अपना दल के कुंवर हरिवंश सिंह ने 3 लाख 75 हजार 789 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 68 हजार 222 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के आसिफ निजामुद्दीन सिद्दीकी रहे थे जिन्होंने 2 लाख 07 हजार 567 वोट हासिल किये थे. कांग्रेस पार्टी के राजकुमारी रत्ना सिंह 1 लाख 38 हजार 620 वोट पाकर तीसरे तो समाजवादी पार्टी के प्रमोद कुमार सिंह पटेल 1 लाख 20 हजार 107 वोट पाकर चौथें स्थान पर रहे थे.


गोरखपुर: पीएम मोदी को आईना भेजा है, वे पहचान लें उनका असली चेहरा कौन सा है- भूपेश बघेल


वाराणसी: अजय राय ने भरा पीएम मोदी के खिलाफ पर्चा, दूसरी बार दे रहे हैं टक्कर


अब यूपी में बाहुबलियों को उलटा लटकाकर सीधा करने का काम किया जाता है- अमित शाह


लोकसभा चुनाव 2019: अतीक अहमद को वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिली पैरोल