लखनऊ: होटल हादसे के पीड़ितों के लिए योगी ने किया मुआवजे का एलान
बता दें कि इंटरनेशनल होटल में मंगलवार सुबह भयानक आग लग गई. आग में झुलसे 7 लोगों को अस्पताल भेजा गया है वहीं 5 लोगों की मौत हो गई है.
लखनऊ: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास हुए होटल हादसे पर गहरा शोक जताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता देने की घोषणा की है. बता दें कि इंटरनेशनल होटल में मंगलवार सुबह भयानक आग लग गई.
इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. आग मंगलवार सुबह होटल विराट इंटरनेशनल में लगी और जल्द ही उससे सटे एसएसजे इंटरनेशनल होटल में भी फैल गई. दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्हें आग बुझाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा.
UP CM Yogi Adityanath announces Rs 2 lakh ex-gratia for families of the deceased and Rs 50000 to grievously injured due to fire at Lucknow's Charbagh. 5 people have died in the incident.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2018
अखिलेश यादव के घर में रहना चाहते हैं योगी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक कुमार ने कहा कि आग बेसमेंट में लगी और जल्द ही इसने उपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ जिला अधिकारी राहत कार्यो का जायजा ले रहे हैं.
आग सबसे पहले होटल के ऊपर हिस्से में लगी फिर देखते ही देखते होटल की चारों बिल्डिंगों को अपने कब्जे में ले लिया. होटल में लगी आग को विकराल रूप लेने का कारण कहीं ना कहीं होटल में आग बुझाने के उपकरणों में कमी और कर्मचारियों की लापरवाही भी कही जा सकती है. वहीं आग लगने से कई अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गयी.
अभ्यर्थी दूसरे शहर से राजधानी में परीक्षा देने आए थे और इस होटल में रुके थे लेकिन आग लगने की वजह से उनका पेपर छूट गया.