नई दिल्ली: नगारिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित अन्य जनपदों में हुए बवाल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक बुलाई है. बैठक में शासन के सभी प्रमुख वरिष्ठ अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं.


माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम योगी प्रदेश के हर जिले की कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा कर सकते हैं. लखनऊ शहर में हुए बवाल को लेकर सीएम योगी बेहद नाराज हैं. लखनऊ और प्रदेश के अन्य जिलों में हुई घटनाओं को देखने के बाद सीएम ने अधिकारियों को तलब कर लिया है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस बैठक में सीएम अधिकारियों से अबतक के घटनाक्रम को लेकर वार्ता कर सकते हैं और आने वाले दिनों में प्रदेश की कानून व्यवस्था अधिक मजबूत बनाने की दिशा में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं. सीएम की इस बैठक को लेकर अधिकारियों में हड़कंप है.


सीएम ने कहा-उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है 

माना जा रहा है कि सीएम योगी इस बैठक में उन अधिकारियों को फटकार भी लगा सकते हैं जिनकी लापरवाही सामने आई है. सीएम योगी ने कुछ देर पहले ही कहा कि लोकतंत्र के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती है. राज्य में हिंसा पर सीएम योगी ने कहा कि हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और CAA पर दुष्प्रचार बंद होना चाहिए. बातचीत से ही समस्या का हल निकलेगा.