लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-अजहा पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री योगी ने एक बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सभी को मिल-जुलकर रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है. उन्होंने बकरीद का त्यौहार शांति आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की.
ईद के बाद मुसलमानों के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक बकरीद है. मुसलमानों की मान्यता है कि अल्लाह ने हजरत इब्राहीम को अपनी सबसे कीमती चीज, अपने इकलौते बेटे हजरत इस्माईल को कुर्बान करने को कहा था.
हजरत इब्राहीम ने अल्लाह के हुक्म पर अमल करना चाहा लेकिन अल्लाह ने उनके हाथों एक दुंबा कुर्बान करवा दिया और हजरत इस्माईल को बचा लिया. मुसलमान इसकी पैरवी करते हुए ईद-अल-अजहा में जानवरों की कुर्बानी देते हैं. कुर्बानी का गोश्त गरीबों और जरूरतमंदों में बांटा जाता है.
इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस अवसर पर नागरिकों से एकता और भाईचारे के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा, ‘‘ईद-उल-जुहा के मौके पर मैं अपने देशवासियों खासकर अपने देश के मुस्लिम भाइयों एवं बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. ’’