(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: सीएम योगी ने दी जीत की बधाई, रवि किशन बोले- ताउम्र योगी जी और गोरखपुर की जनता का कर्जदार रहूंगा
रविकिशन ने कहा कि मैं योगी महाराज का ऋण कभी नहीं चुका पाऊंगा. लोगों को संबोधित करते हुए रिव किशन ने कहा कि ये जीत योगी महाराज और आप लोगों की वजह से हुई.
गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मंदिर की मानी जाने वाली गोरखपुर संसदीय सीट पर भगवा लहराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के नवनिर्वाचित सांसद रविकिशन को बधाई दी. इस पर आभार जताते हुए रविकिशन ने कहा कि मैं योगी महाराज का ऋण कभी नहीं चुका पाऊंगा. लोगों को संबोधित करते हुए रिव किशन ने कहा कि ये जीत योगी महाराज और आप लोगों की वजह से हुई. आप लोग मंदिर की सीट वापस ले आए.
गोरखपुर सीट जीतकर वापस बीजेपी के खाते में लाने के अहम मायने हैं. प्रतिष्ठा का विषय बनी इस सीट पर जीत का सेहरा बांधने वाले बूथ, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से सम्मानित किया. गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर कालेज में पदाधिकारी और कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सम्मान समारोह और प्रीति भोज का आयोजन किया गया. इस सम्मान समोराह में गोरखपुर के नवनिर्वाचित सांसद रविकिशन भी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में विकास हुआ है. देश के अंदर विगत 5 वर्षों में जो विकास दिख रहा है वह पहले कभी नहीं दिखा. पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत का मान बढ़ाया है. भाजपा सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास के सोपान लिख रही है, उसने जाति-पाति, धर्म और मजहब के भेदभाव को छोड़कर हर वर्ग के विकास को प्राथमिकता दी है.
मोदी जी के नेतृत्व में "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" का जो विकास का नारा दिया गया, वो सामने दिखाई दे रहा है. देश की जनता जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति में नहीं पड़ेगी. ये जनता ने साबित कर दिया है. जम्मू से लेकर कर्नाटक तक जो भगवा झंडा लहरा रहा है.
झूठे वादे और बयानबाजी से काम नहीं चलेगा. गरीबों तक योजना का लाभ पहुंच सके. जाति, क्षेत्र और मजहब के नाम पर कोई भेदभाव नही हुआ. पूरे देश के अंदर 300 से अधिक सीटों पर जीत हुई. देश की सुरक्षा और विकास को जो नहीं मानते हैं, उन्हें देश की जनता ने जवाब दिया है. गोरखपुर में लंबी-लंबी लाइन बूथ पर देखने को मिली है. बाहर से आने वाले लोगों ने भी गोरखपुर और प्रदेश के अन्य जिलों में बाहर से आकर वोट किया. किसी भी दलाल और एजेंट सरकारी योजनाओं में सेंध न लगा पाए. इसके लिए जनता को जागरूक होना होगा. विकास के लिए सकारात्मक सोच होनी चाहिए.
चुनाव के पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और मोदीजी ने एक नारा दिया था, 'बूथ जीता, तो चुनाव जीता' उस मंशा के अनुरूप परिणाम देखने को मिला. हमने एक बार फिर अपने सम्मान को पुनर्स्थापित करने का काम किया है. सम्मानित होने वाले बूथ के बीच प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. सबसे अधिक वोट दिलाने की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए.
इस बार हमें इंसेफेलाइटिस को जड़ से खत्म करना होगा. बरसात के पहले स्वच्छता का एक अभियान बूथ स्तर पर होना चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने 98.2 प्रतिशत मत दिलाने वाले अजय चौरसिया और हृदयेश समेत 25 बूथ और 25 कार्यकर्ता को सीएम ने सम्मानित किया. रविकिशन ने कहा कि अब हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. अनगिनत रविकिशन गोरखपुर की धरती से निकलेंगे. फ़िल्म सिटी प्लान लेकर आया हूं. शपथ लेते ही उस पर काम होगा.
रविकिशन ने कहा कि ये कैसे संभव हो पाया कि जो रविकिशन जौनपुर से हार गया था, वो यहां से 3 लाख से अधिक वोटों से जीत गया. ये योगी महाराज जी की वजह से संभव हो पाया है. मैं हमेशा आप लोगों का और उनका आभारी रहूंगा.