(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरमनपुर गांव में दलितों के साथ किया सहभोज
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैंपियरगंज स्थित हरमनपुर गांव में अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद मुख्यमंत्री ने दलितों के साथ सहभोज किया. सहभोज में मुख्यमंत्री ने चावल, दाल, दो तरह की सब्जी, पूड़ी और दही का रायता और मिष्ठान भी ग्रहण किया.
गोरखपुर में एयरपोर्ट के टमर्निल के भवन के उद्घाटन के बाद कैंपियरगंज के हरमनपुर गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. इस अवसर पर उन्होंने मंच से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की जमकर तारीफ की.
Gorakhpur: UP CM Yogi Adityanath had food with 102 dalits after inauguration of statue of Dr BR Ambedkar in Campierganj, earlier today pic.twitter.com/FtVvWaKHgu
— ANI UP (@ANINewsUP) June 14, 2017
योगी ने कहा, ‘’तीन साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में इतने कार्य किए हैं. पिछली किसी सरकार ने उतने कार्य तीन साल में नहीं किए हैं. अगर यह कहा जाए कि बीजेपी की सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में सबसे बेहतर कार्य किया है, तो इसमें कोई गलत नहीं है.’’
सीएम ने आगे कहा, ‘’डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान के निर्माण में अहम योगदान ही नहीं दिया, बल्कि उन्होंने सभी समाज के लोगों को एक साथ मिलकर चलने का संदेश दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’अंबेडकर ने छुआछूत जैसी समाज में फैली दुष्प्रवृतियों को खत्म करने के लिए कदम बढ़ाया. आज उसी की देन है कि दलित समाज, समाज के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है.’’
मंच पर उद्बोधन के बाद उन्होंने दलितों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ बैठकर सहभोज किया. इस सहभोज में कुल 102 शामिल थे, जिसमें 80 दलित परिवार के लोग और 23 भाजपा और हिन्दू युवा वाहिनी के लोग सहभोज कार्यक्रम में सम्मिलित रहे.