लखनऊ: देश आज 72वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और देशवासी देशभक्ति की भावना में रंगे हुए हैं. इस मौके पर लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन मुख्य द्वार पर ध्वजारोहण किया. सीएम ने कहा भारत केवल एक राष्ट्र नहीं बल्कि एक ऐसा राष्ट्र है जिसने पूरी मानवता को जीने की प्रेरणा दी है. उन्होंने कहा हमारा देश दुनिया के प्राचीनतम राष्ट्रों में से एक है. हजारों वर्षों की परंपरा के हम सब वारिस हैं.
हमने भारत को राष्ट्र के रूप में प्राचीन काल से माना है. राष्ट्र जमीन का टुकड़ा नहीं होता. इसकी अपनी विशिष्ट सांस्कृतिक पहचान होती है. उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में नए कार्य किए गए हैं. अभी बहुत कुछ प्राप्त करना है.
सीएम योगी ने कहा एक समृद्द संस्कृति और वैभवशाली अतीत के बावजूद हमें गुलाम रहना पड़ा था. इसके पीछे कोई कारण तो जरूर रहा होगा. हमें संकल्प लेना होगा कि जिन कारणों से देश गुलामी के जंजीरों में जकड़ा गया था, अब वैसे किसी भी विकार को हम स्वाधीन भारत में पनपने नहीं देंगे.
प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके सिर पर छत नहीं थी, उनको आवास दिया गया. इस योजना के तहत 8 लाख 85 हजार ग्रामीणों और 4 लाख 38 हजार शहरी लोगों को आवास मुहैया कराए गए, और ऐसा करने वाले उत्तर प्रदेश ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न जेलों में बंद 72 कैदियों को रिहा करने का भी आदेश दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न अपराधों के लिए जेल में बंद ये कैदी गरीब हैं और अदालतों द्वारा लगाए गए जुमार्ना भरने में सक्षम नहीं होने के कारण अतिरिक्त सजा भुगत रहे हैं.
जुरमाने के लिए सामाजिक सेवा समूहों, क्लबों और ट्रस्टों द्वारा भुगतान करने की व्यवस्था की गई जिसके बाद उनकी रिहाई की प्रक्रिया शुरू हुई.