लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से विभिन्न जिलों में हो रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह को तलब किया और घटनाओं की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हुई बड़ी घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई.
दरअसल, डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने हमीरपुर में शोभा यात्रा के दौरान हुए पथराव की घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीजी इलाहबाद जोन को हमीरपुर में कैंप करने और उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है.
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक ट्वीट करने वाली कांग्रेस नेता राम्या पर केस दर्ज
डीजीपी के अनुसार, "शोभा यात्रा को कुछ लोग गैर परंपरागत मार्ग से निकालने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोक दिया था. इसी बात को लेकर कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे स्थिति बिगड़ी. घटना में एएसपी, सीओ व दो एसओ घायल हुए. लेकिन स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया."
बीते कुछ दिनों के भीतर प्रदेश में कई घटनाएं हुई हैं. इलाहाबाद में मंगलवार को दिनदहाड़े 22 लाख की लूट की घटना हुई. बांदा में टाइल्स व्यवसायी का अपहरण, प्रतापगढ़ में दोहरा हत्याकांड, बरेली में मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव की घटनाएं हुईं जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री ने डीजीपी को तलब कर पूरी रिपोर्ट मांगी.
यूपी: बीजेपी के राज में मायावती और अखिलेश यादव के गुरूओं के नाम होंगी सड़कें
बीजेपी विधायक संगीत सोम के घर पर हमला, गोलीबारी के बाद बंगले में फेंका ग्रेनेड
पुलिस के सामने भगवा ब्रिगेड ने पीटकर किया ऐलान- एक-एक को चुन-चुन कर मारेंगे
यूपी में फिर सिर उठाने लगा है अपराध, मुख्यमंत्री ने किया डीजीपी को तलब
एजेंसी
Updated at:
27 Sep 2018 10:02 AM (IST)
उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से विभिन्न जिलों में हो रही आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार देर रात पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह को तलब किया और घटनाओं की जानकारी ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -